लोकसभा चुनावों के लिए सियासी घमासान के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एसपी के वरिष्ठ नेता आजम खान के गढ़ में उन पर करारा प्रहार किया. आजम खान का नाम लिए बगैर योगी ने वहां के लोगों से कहा कि यहां के कलंक को खत्म कर लोकतंत्र स्थापित करने के लिए हमें एकजुट होकर सामने आना होगा. लोगों से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा को वोट देने की अपील करते हुए योगी ने कहा कि अब हमें ना मौन रहना है और ना ही अपराधी के साथ खड़ा होना है.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजम खां जैसे लोगों से निपटने के लिए हमने ही एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया था. अब प्रदेश में अपराधी या तो जेल में होगा या फिर उसका राम-राम सत्य होगा. बता दें कि सीएम योगी विलासपुर में बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे.
योगी ने कहा, ‘रामपुर में लोकतंत्र को स्थापित करना है तो इसके लिए बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा का यहां से जीतना जरूरी है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपराध के खिलाफ मौन ना रहें बल्कि अपनी आवाज बुलंद करें.’ इस दौरान सीएम ने केंद्र और राज्य में एक ही सरकार होने के फायदे गिनाते हुए कहा कि जब दोनों जगह एक सरकार होगी तो विकास भी तेज होगा.
इससे पहले सीएम योगी ने शनिवार को मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी जी ने विकास कार्य के लिए किसी की जाति नहीं देखी, धर्म के आधार पर विकास नहीं किया, ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र पर काम किया गया. साथ ही इस सभा में सीएम योगी ने जमकर मायावती पर निशाना साधा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )