मुंबईः मॉडल एवं एक्ट्रेस पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपने किसी ना किसी काम या हॉट एंड सेक्सी फोटो को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती है. इतना ही नहीं उनकी तस्वीरें उनके चाहने वालों के दिलों में खूब आग भी लगाती है. लेकिन इस बार पूनम अपनी किसी हॉट फोटो नहीं बल्कि एक मीम को लेकर चर्चा में हैं. पूनम पांडे ने अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा में उनके किरदार को लेकर बना एक मीम शेयर किया है. ये मीम उन्होंने भारत पाकिस्तान मैच के दौरान शेयर किया है जिसमें अनुष्का अपने अनोखे अंदाज में बैठी हुई हैं.
:)) @AnushkaSharma be like 😁😀😁😂 #INDvPAK #AsiaCup2018 pic.twitter.com/uC50zJyhNc
— Poonam Pandey Bombay (@iPoonampandey) September 19, 2018
एशिया कप 2018 में बुधवार को भारत पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक दूसरे से भिड़ी थीं इस भिडंत में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 162 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया सनसनी पूनम पांडे ने एक शरारत भरा मीम अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया जिसमें अनुष्का शर्मा कुछ महिलाओं के बीच में बैठी हैं और बोल रही हैं ‘इतने रन तो अकेला हमारा मर्द बना लेता है’ जिसके बाद तस्वीर में मौजूद सारी महिलाएं अनुष्का शर्मा की तरफ बड़े हैरानी भरे अंदाज से देख रही हैं
Also Read: आलिया भट्ट ने पापा महेश भट्ट के जन्मदिन पर दिया एक अनोखा तोहफा, भट्ट शाहब हुए इमोशनल
दरअसल पूनम पांडे ने अनुष्का शर्मा द्वारा फिल्म सुई धागा में निभाए गए किरदार पर बने मीम को शेयर किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी टीम के ऑलआउट होने के बाद लिखा है मीम को कैप्शन देते हुए लिखा है अनुष्का शर्मा बी लाइक जिसमें उन्होंने दो हैशटैग का यूज किया है जिसमें पहला इंडिया वर्सेज पाक और दूसरा एशिया कप 2018 का है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )