उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर राजनीति (Poster Politics) जारी है। शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर (New Poster Outside SP Office) लगाया गया, जिसमें लिखा था – ‘तुम बंटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे।’ सपा नेता मोहम्मद इखलाक द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर में सत्तारूढ़ दल पर तीखे व्यंग्य किए गए हैं।
पोस्टर में लिखी गई है ये बात
पोस्टर में लिखा है – ‘तुम नफरत का योग लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे। तुम जमीन पर जुल्म लिखो, हम आसमान में पीडीए का इंकलाब लिखेंगे।’ पोस्टर पर महंगाई और कानून व्यवस्था के मुद्दों को भी छोटे चित्रों के माध्यम से उजागर किया गया है। इसके साथ ही, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और आदित्य यादव की तस्वीरें भी शामिल की गई हैं।
मुख्यमंत्री आवास के पास भी पोस्टर वार
मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित चौराहे पर भी सपा नेता मृत्युञ्जय यादव बिट्टू और आशुतोष गुप्ता की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा है – ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे।’ इस पोस्टर के बगल में भाजपा नेता अभय सिंह द्वारा लगवाया गया एक और पोस्टर दिखाई दे रहा है, जिसमें ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराया गया है।
वाराणसी में ‘अखिलेश बने श्रीकृष्ण’
इससे पहले शुक्रवार को वाराणसी में सपा की ओर से एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया था। पोस्टर पर ‘संकल्प 2024, लक्ष्य 2027’ लिखा गया है। वहीं, गोरखपुर में भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर के जवाब में सपा के ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ पोस्टर ने भी खूब चर्चा बटोरी है।
उपचुनाव से पहले पोस्टर सियासत
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जिनके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस पोस्टर युद्ध को न सिर्फ उपचुनाव बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )