मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के शहादत दिवस के अवसर पर दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा द्वारा चलाए जा रहे 5 दिवसीय ‘शहीद स्मृति अभियान’ के चौथे दिन गोरखपुर में शहीद भगत सिंह पुस्तकालय पर पोस्टर लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और चन्द्रशेखर आज़ाद के जीवन और उनके विचारों पर आधारित नारे और संदेश लिखे। दिशा छात्र संगठन के आकाश ने इस अवसर पर कहा कि कला को उस वास्तविकता को प्रतिबिंबित करना चाहिए जिसमें हम रहते हैं, और इसमें भूमिका निभाते हुए इसे बदलने के प्रयास करने चाहिए।
Also Read गोरखनाथ मंदिर से महाकुंभ-2025 की व्यवस्थाओं पर सीएम योगी की नजर
कार्यशाला में छात्रों ने अपने विचारों को पोस्टरों के माध्यम से व्यक्त किया और देश की स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक शख्सियतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विनय, प्रीति, रिया, प्रभाकांत, अम्बरीष, धर्मराज, रूबी सहित कई युवा सक्रिय रूप से शामिल हुए।यह आयोजन युवाओं के बीच स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के प्रति सम्मान और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम था।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं