प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की 20 प्रचारकों की लिस्ट, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने लोक सभा चुनाव के लिए प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव समेत 20 नेता शामिल हैं। इससे पहले गतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के साथ ही 10 अन्य राज्यों के लिए 21 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने उड़ीसा के दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।


इन नेताओं को मिली प्रचार की जिम्मेदारी

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रचारकों की लिस्ट में शिवपाल सिंह यादव का नाम सबसे पहले लिखा गया है। वहीं, शिवपाल के अलावा आदित्य यादव, सैय्यदा शादाब फातिमा, शारदा प्रताप शुक्ला, राम नरेश यादव, राम सिंह यादव, सुंदर लाल लोधी, वीरपाल सिंह यादव, फरहत हसन खां, डॉक्टर सीपी राय, रघुराज सिंह शाक्य, दीपक मिश्र, डॉक्टर मरगूब त्यागी, जुनैद अहमद, ठाकुर रणवीर सिंह चौधरी रिछपाल सिंह, लोकेश भाटी, वीरेंद्र सिंह और चक्रपाणि यादव का नाम प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है।


Also Read: शिवपाल यादव ने बागपत और गौतमबुद्धनगर से इन नेताओं को बनाया लोकसभा प्रत्याशी


शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश के करीब आधा दर्जन छोटे दलों को साथ लाकर प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस की घोषणा की थी। कांग्रेस से गठबंधन न होने पर उन्होंने कहा था कि हमने कोशिश की पर कुछ कारणों से ये मुमकिन नहीं हो पाया। वहीं शिवपाल के साथ गठबंधन में शामिल हुए पीस पार्टी के अध्यक्ष अयूब खान ने कहा कि हम पूरी ताकत से भाजपा को रोककर ऐसी सरकार देंगे जो उपेक्षित लोगों का पूरा ख्याल रखेगी।


Also Read: शिवपाल ने 31 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, पूर्व सपा मंत्री अरुणा कोरी को दिया टिकट


वहीं, इससे पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पुरानी पार्टी सपा पर लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बेचने का आरोप लगाया। शिवपाल ने कहा कि सपा ने समाजवाद को दरकिनार कर दिया है। अब लोकसभा चुनाव में करोड़ों रुपये में टिकट दिया जा रहा है।


Also Read: लोकसभा चुनाव: सपा को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा बीजेपी का दामन


शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का अब समाजवाद से कोई मतलब नहीं, बाहर से जो बड़े लोग आ रहे हैं और जो समाजवाद के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, उन्हें केवल करोड़ों रुपये में टिकट दिया जा रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )