राफेल मामले को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर बोला हमला

सोमवार को कांग्रेस पर आरोप मढ़ते हुये केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी देश की सुरक्षा ना चाहने वाली ताकतों के हाथों में खेल रही है’. एक संवाददाता सम्मलेन के दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने राफेल मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी देश की सुरक्षा नहीं चाहने वालों के हाथों में खेल रही है. कांग्रेस देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है यह एक बड़ा पाप है. इसके लिए उसे देश तथा सेना से माफी मांगनी चाहिए.

 

Also Read: CM योगी के फॉर्मूले ने बचाए 3100 करोड़ रुपए, अखिलेश-मायावती सरकार से सस्ती खरीदी जा रही बिजली

 

तेरी कमीज मेरी कमीज से साफ क्यों है

प्रकाश जावड़ेकर ने ये भी कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में कोई भी रक्षा सौदा बिचौलिए के बिना नहीं होता था. कांग्रेस ने अपनी पिछली सरकार के शासनकाल में 4 साल तक राफेल का सौदा इसलिए नहीं किया क्योंकि उसे कोई बिचौलिया नहीं मिला. उन्होंने कहा- उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कांग्रेस के सारे झूठ बेनकाब हो गए. कांग्रेस ने राफेल मामले पर सरकार पर आरोप इसलिए लगाए, क्योंकि वह खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है जबकि मौजूदा बीजेपी सरकार के कार्यकाल में एक भी घोटाला नहीं हुआ है. जावड़ेकर ने कहा कि दरअसल कांग्रेस की यह खुन्नस है कि ‘तेरी कमीज मेरी कमीज से साफ क्यों है’.

 

Also Read: तो क्या गाँधी परिवार का करीबी होने के कारण सिख विरोधी दंगो से हटा था कमलनाथ का नाम? जानें पूरी कहानी

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )