मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गाजीपुर सदर के एसडीएम रहे प्रखर उत्तम को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का ओएसडी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को यह महत्वपूर्ण पदभार संभाल लिया।
प्रखर उत्तम, जो मूल रूप से फतेहपुर जिले के निवासी हैं, 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी के रूप में अपनी प्रशासनिक यात्रा की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने जालौन और कौशाम्बी जिलों में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्य किया और बाद में गाजीपुर सदर के एसडीएम के रूप में भी अपनी दक्षता का परिचय दिया।
Also Read गोरखपुर में मित्र कुंभ के मरीजों के नेत्र ऑपरेशन शुरू
इस नियुक्ति से गोरखपुर विकास प्राधिकरण में प्रशासनिक सुधार और क्षेत्रीय विकास में नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रखर उत्तम के व्यापक अनुभव से विकास परियोजनाओं में तेजी आएगी तथा नीतिगत सुधारों के कार्यान्वयन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
Also Read गोरक्षनगरी में होगा देश का पहला धार्मिक और आध्यात्मिक फिल्म महोत्सव, 50 फिल्मों का होगा प्रदर्शन
देखिए उत्तर प्रदेश के बजट पर हमारी स्पेशल रिपोर्ट …UP Budget 2025
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं