कांग्रेस में इन दिनों में विवादित बयानों की मानों होड़ सी लगी है. दिगज्ज कांग्रेस नेता शशि थरूर के मोदी पर ‘शिवलिंग-बिच्छू’ हमले के बाद एक और कांग्रेस नेता का विवादित सामने आ रहा है. सोलापुर से कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति शिंदे ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘डेंगू मच्छर’ बताया है.
Also Read: Video: आईपीएस अफसर पर सिपाहियों के शोषण का आरोप, खेतों में ड्यूटी लगाकर कटवा रहे धान
सोलापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रणीति ने कहा, ‘हमारे देश में एक नया डेंगू मच्छर आया है जिसका नाम है ‘मोदी बाबा’. सबको बीमारी हो रही है उस वजह से. इसको झूठ बोलने की बीमारी लगी है. जैसे- भाइयों मैं महंगाई कम करूंगा, आपके खाते में 15 लाख जमा करूंगा.’ प्रणीति के पिता सुशील कुमार शिंदे यूपीए सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय बिजली मंत्री भी रह चुके हैं. इसके साथ ही वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पद पर भी रहे हैं.
There is a new dengue mosquito in our country, its name is 'Modi baba'. Sabko beemari ho rahi hai uski wajah se. Isko jhooth bolne ki beemari lagi hai…bhaiyon mein mehengayi kum karunga, aapke khaate mein Rs 15 lakh jama karunga: Praniti Shinde, Congress MLA in Solapur (24.10) pic.twitter.com/qLnFRwbS99
— ANI (@ANI) October 28, 2018
बता दें, कि शनिवार को बेंगलुरु लिट फेस्ट कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी पीएम मोदी पर तीखा कटाक्ष किया था. शशि थरूर ने यहां अपनी किताब से कुछ पन्ने पढ़े. थरूर ने इस दौरान कहा, ‘एक असाधारण रूपक है जिसका जिक्र आरएसएस के अनाम सूत्र ने एक जर्नलिस्ट से किया था. मैंने उसका संदर्भ अपनी किताब में दिया है.’ थरूर ने कहा, ‘उसने कहा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप हाथ से हटा नहीं सकते और चप्पल से मार भी नहीं सकते’.
Also Read: शशि थरूर का विवादित बयान, बोले- शिवलिंग पर बैठे ‘बिच्छू’ की तरह हैं पीएम मोदी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )