उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार लगातार सख्त से सख्त कदम उठा रही है। इसी के अंतर्गत योगी सरकार के निर्देश पर पूर्वांचल के शराब माफियाओं के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। मामला प्रतापगढ़ जिले का है, जहां एक लाख के ईनामी फरार शराब माफिया की शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि शराब माफिया अभी भी फरार है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि फैक्ट्री ध्वस्त होने से उसे एक बड़ा झटका लगेगा।
शुरू हुआ संपत्ति जब्त करने का सिलसिला
जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल के शराब माफिया शराब माफिया सुधाकर सिंह पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सुधाकर सिंह पर पहले से ही प्रशासन ने एक लाख का ईनाम घोषित कर रखा है। बावजूद इसके उसका कहीं पता नहीं लग पा रहा। इसके अवैध शराब के कारोबार से अर्जित सम्पत्तियों को जब्त करने के लिए प्रतापगढ़ प्रशासन ने भी अभियान चलाया है। इसी कड़ी में इनामी सुधाकर सिंह की शराब फैक्ट्री को कई जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया।
मामले के बारे में जिले के एसपी ने बताया कि एक लाख के इनामी इस शराब माफिया ने अपनी अवैध शराब की फैक्ट्री थाना संग्रामगढ़ के गोपालपुर गाँव मे बनाई थी। उन्होंने बताया कि कुंडा एसडीएम सतीश चंद्र द्विवेदी व सीओ लालगंज ने कई थानों की पुलिस फोर्स व पीएसी को मौके पर ले जाकर पट्टे की जमीन पर बनाई गई इस अवैध फैक्ट्री को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया है।
घर की कुर्की के लिए लगाई गई अर्जी
एसडीएम कुंडा सतीशंचद्र त्रिपाठी का कहना है कि पट्टाधारकों की जमीन पर बनाए गए सुधाकर सिंह के अवैध गोदाम को दो दिन पहले डीएम के निर्देश पर ढहा दिया गया था। इस बारे में डीएम डा.नितिन बंसल का कहना है कि इस बात की जांच कराई जा रही है कि शराब माफियाओं ने कहीं और तो अवैध कब्जा नहीं किया है। इसके अलावा सुधाकर सिंह के घर की कुर्की के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी है।
बता दें कि कुंडा सर्किल में मार्च के आखिरी और अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में पुलिस ने करोड़ों रुपये की अवैध शराब बरामद की थी। इस मामले में मुख्य आरोपित संजय सिंह गुड्डू निवासी बलीपुर, सुधाकर सिंह निवासी पुरमई सुल्तानपुर, अनूप सिंह, पूर्व प्रमुख पंकज सिंह सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से संजय सिंह, अनूप सिंह सहित आधा दर्जन आरोपित जेल में बंद है। जबकि मुख्य माफिया सुधाकर सिंह पर एक लाख का ईनाम घोषित है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )