उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद में एक युवती के साथ कमरे में मिले सिपाही (Constable found with woman) की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। वहीं, सूचना पर मदद के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख सिपाही को पीटने वाले मौके से भाग निकले।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अंतू थाने में तैनात दो सिपाही बाबूगंज बाजार स्थित मकान में किराए पर रहते हैं। बुधवार दोपहर एक सिपाही के कमरे में इलाके की एक महिला आदे घंटे से अधिक समय तक बंद रही तो बाजार के लोग हंगामा करने लगे। वहीं, कुछ युवक मकान के पीछे से छत के सहारे आंगन तक पहुंच गए।
इस दौरान लोगों को आता देख एक सिपाही गेट खोलकर भाग निकला। जबकि, दूसरा सिपाही युवती के साथ बाथरूम में छिप गया। लोगों ने जबरन दरवाजा खुलवाया। युवती संग सिपाही की हालत देख लोग आक्रोशित हो गए। फिर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और युवती को घर भेज दिया।
सूचना पर मौके पर थाने से अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो आरोपी सिपाही की पिटाई करने वाले युवक भाग निकले। घटना की बाबत अंतू पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस मामले को रफा-दफा करने के लिए प्रयासरत है। लेकिन, सिपाही की इस हरकत से लोगों में गुस्सा है।
Also Read: जालौन: सिपाही की ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे ADG, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
लोग मकान मालिक पर सिपाहियों को निकालने का दबाव बना रहे हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष अंतू अवन कुमार दीक्षित का कहना है कि किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )