प्रतीक यादव ने तलाक की खबरों पर लगाया ब्रेक! अपर्णा–प्रतीक के बीच सुलह, वीडियो जारी कर बताई पूरी सच्चाई

UP: प्रतीक यादव (Prateek Yadav) और अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के बीच तनाव अब खत्म हो गया है। प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर अपर्णा के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, सब ठीक है, चैपियन वो होते हैं जो अपनी व्यक्तिगत/पेशेवर समस्याओं पर विजय प्राप्त कर लेते हैं, हम चैंपियनों का परिवार हैं। यह पोस्ट बुधवार (28 जनवरी) दोपहर को साझा की गई थी और इससे यह प्रतीत होता है कि दोनों के बीच विवाद अब पूरी तरह खत्म हो गया है।

तलाक की घोषणा

इससे पहले प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर अपर्णा यादव से तलाक लेने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने पोस्ट में अपर्णा पर गंभीर आरोप लगाए और उन्हें स्वार्थी बताते हुए कहा था कि वह केवल मशहूर होने की चाह रखती हैं। प्रतीक ने लिखा था कि अपर्णा ने उनके पारिवारिक रिश्तों को नुकसान पहुंचाया और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और अपर्णा को उनकी मानसिक स्थिति की भी कोई परवाह नहीं है। उनके आरोपों के बाद सियासी गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई थी। इस विवाद ने परिवार के भीतर तनाव और असंतोष की स्थिति को उजागर किया।

Also Read: ‘तलाक वाली पोस्ट की वजह आई सामने…’, प्रतीक-अपर्णा के क़रीबी के खुलासे ने बदल दी पूरी कहानी

तलाक की खबरों पर प्रतीक यादव का बयान 

प्रतीक यादव ने एक वीडियो जारी कर पूरे मामले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को उनकी पत्नी और उनके बीच एक बड़ा विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने दो पोस्ट साझा की थीं। अब दोनों ने आपसी बातचीत के ज़रिए इस विवाद को समाप्त कर लिया है और मामला पूरी तरह सुलझा लिया गया है।

अब विवाद पर विराम

हालांकि, अब प्रतीक यादव ने अपर्णा के साथ तस्वीर साझा कर अपने संदेश में लिखा कि ‘ऑल इज गुड’ और साथ ही इस विवाद पर भी विराम लगा दिया है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)