UP में ‘ऑपरेशन अतीक गैंग’ जारी, करीबी अब्बास की 3 मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रयागराज में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद अब्बास खान के अवैध निर्माण पर पीडीए ने बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है।


प्रशासन ने दिया था आदेश

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चार जेसीबी मशीनों की मदद से आठ सौ वर्ग गज में बगैर नक्शा स्वीकृत कर अतरसुईया के सदियाबाद इलाके में कराये गए तीन मंजिला अवैध निर्माण को चंद घंटों की कार्रवाई में ही खत्म कर दिया है। इसके लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस भवन के ध्वस्तीकरण का आदेश भी पारित किया था।


जिसके क्रम में पीडीए की टीम सुबह 11 बजे मोहम्मद अब्बास खान के अवैध निर्माण को ढ़हाने भारी पुलिस बल के साथ पहुंची। दर्जनों मजदूरों की मदद से पहले मकान को खाली कराया गया। जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरु की गई लेकिन मोहम्मद अब्बास खान के परिवार की महिलाओं और मौके पर पहुंचे वकीलों की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई विरोध किया गया।


भारी पुलिस बल की तैनाती होने के चलते महिलाओं और वकीलों के विरोध का कोई खास असर नहीं हुआ। जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जेसीबी मशीनें गरजने लगीं और माफिया का अवैध साम्राज्य चंद घंटों में ही मिट्टी में मिला दिया गया।


Also read: लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई आवास की सुरक्षा


पीडीए की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत माफियाओं के खिलाफ प्रयागराज में ध्वस्तीकरण की ये 35 वीं कार्रवाई थी। वहीं माफिया मोहम्मद अब्बास खान की बात करें तो वह बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का बिजनेस पार्टनर है। मोहम्मद अब्बास खान के खिलाफ एक दर्जन से ज़्यादा मुक़दमे दर्ज हैं। वर्ष 2017 में अब्बास भू माफिया भी घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही अतरसुईया थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।


गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत फरार है अब्बास

मायावती के शासन काल में अब्बास पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई हुई थी। फिलहाल अब्बास फरार चल रहा है और कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश है। अभी हाल में ही एडीजी प्रयागराज जोन ने रेड करके अब्बास के घर से तीन लक्जरी गाड़ियां भी ज़ब्त की थी। पीडीए ने इससे पहले अब्बास की एक और सम्पत्ति के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया था। सिविल लाइन्स इलाके में अवैध रुप से बगैर स्वीकृत नक्शा बना मैक टावर पीडीए ने सील कर दिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )