उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जिले में दीपावली के अगले दिन यानी शुक्रवार को दारोगा द्वारा पटाखा बिक्री पर रोक लगाने से नाराज भाजपा नेता ने उनकी पिटाई कर दी। दारोगा की पिटाई के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया, जिसके बाद से ही भाजपा नेता अपने घर से फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में शुक्रवरा को पटाखा बिक्री पर रोक लगाने से गुस्साए भाजपा के उरुवा मंडल अध्यक्ष ने सिरसा पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी को पीट दिया। पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दरअसल, रामनगर बाजार में शुक्रवार की दोपहर पटाखा बिक्री की सूचना पर चौकी प्रभारी सिरसा हरिश्चंद्र शर्मा बाजार पहुंचे।
Also Read: आगरा: सड़क हादसे में बागपत में तैनात सिपाही और उसके भाई की मौत, थाने में नहीं मनी दिवाली
इस दौरान चौकी प्रभारी ने पटाखा बेच रहे दुकानदारों को दुकान बंद करने का निर्देश दिया। चौकी प्रभारी ने सिर्फ दीपावली की शाम तक ही पटाखा बेचने की अनुमति दी थी। बावजूद इसके अगले दिन भी पटाखा बिक्री होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए दुकानों को बंद कराने के बाद सभी का पटाखा अंदर रखवा दिया। उधर, पटाखा दुकानों को बंद कराने की सूचना कुछ लोगों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय केशरी को दी।
इसी बात से खफा भाजपा मंडल अध्यक्ष जय केशरी अपने पिता शंकर लाल केशरी के साथ सिरसा चौकी पंहुचे। उन्होंने चौकी प्रभारी हरिश्चंद्र शर्मा से पटाखा दुकानों को बंद कराने पर नाराजगी जताई। इस प्रकरण में बातचीत ने देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया।
Also Read: प्रयागराज: बच्चों संग पुलिस लाइन में ADG ने मनाई दिवाली, बांटे गिफ्ट और मिठाइयां
भाजपा नेता ने चौकी इंचार्ज से हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद आस पास के लोगों ने बीचबचाव करते हुए मामला शांत कराया। इस प्रकरण में चौकी प्रभारी की तरफ से अभियोग भी पंजीकृत करा दिया गया है। भाजपा नेता फिलहाल अपने घर से फरार है।