प्रयागराज (Prayagraj) जनपद में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) की कब्र पर कांगेस नेता व पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह (Congress Leader Rajkumar Singh) उर्फ रज्जू ने तिरंगा (Tricolor) रखा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस नेता अतीक भाई अमर रहे का नारा लगाते भी देखा जा रहा है।
शहीद का दर्जा दिलाने की कह रहा था बात
वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह कभी अतीक अहमद की कब्र के पास बैठ जाता है, तो कभी उठकर सैल्यूट करता है। अतीक की कब्र के पास खड़े होकर राजकुमार कहता है कि अतीक अहमद तुम अमर रहो, हम तुम्हें भारत रत्न दिलाएंगे। तुम्हें सम्मान दिलाऊंगा, शहीद का दर्जा दिलाऊंगा।
अतीक अहमद अमर रहे.. अशरफ़ अमर रहे … असद अमर रहे… प्रयागराज में कांग्रेस के नेता राजकुमार ने अतीक की कब्र पर जाकर तिरंगा रखा .. pic.twitter.com/0NxDJUsCDS
— पंकज झा (@pankajjha_) April 19, 2023
इसके बाद वह अतीक की कब्र से अशरफ की कब्र पर पहुंचता है और ‘अशरफ तुम अमर रहो’ का नारा लगाता है। तिरंगा एक बार अतीक की कब्र पर रखता है और एक बार अशरफ की क्रब पर रखता है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया के खिलाफ कार्रवाई की है।
पार्टी से निकाला गया कांग्रेस नेता
शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र की ओर से प्रेस नोट भी जारी किया गया है। इसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने आजाद स्कवायर वार्ड नंबर 43 से राजकुमार रज्जू को पार्षद प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह अतीक अहमद को लेकर बेवजह की बयानबाजी करता रहा। ऐसे में पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया है। इस तरह का बयान पार्टी का बयान न समझा जाए, वह उसका व्यक्तिगत बयान है।
Also Read: कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया ‘शहीद’, माफिया को भारत रत्न देने की मांग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार
हर कांग्रेस कमेटी ने लेटर जारी कर राजकुमार रज्जू को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। साथ ही पार्षद का टिकट भी वापस ले लिया है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले भी उसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहा है कि हम कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी की हैसियत से मांग करते हैं कि अतीक अहमद को भारत रत्न का दर्जा दिया जाए। कांग्रेस नेता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अतीक अहमद की हत्या का आरोप लगााया और कहा कि योगी जी तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )