कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया ‘शहीद’, माफिया को भारत रत्न देने की मांग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को शहीद बताते हुए उसे भारत रत्न दिए जाने की मांग करने वाले कांग्रेस (Congress) पार्षद उम्मीदवार राजकुमार उर्फ रज्जू भैया को पार्टी से निकाला गया है. हालांकि सिंबल जारी होने की वजह से कांग्रेस का चुनाव निशान उसी के पास रहेगा. इधर कांग्रेस पार्टी अब इस सीट पर किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देगी. नगर निगम के वार्ड 43 के कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने विवादित बयान दिया था. बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रयागराज नगर निगम के वार्ड 43 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया ने मीडिया से बातचीत में जुर्म की दुनिया से सियासत में आए माफिया डॉन अतीक अहमद के लिए भारत रत्न की मांग कर दी. राजकुमार सिंह ने कहा कि अगर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को पद्म विभूषण दिया जा सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं दिया जा सकता.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “अतीक अहमद का जिस तरह से योगी सरकार ने मर्डर करवाया, योगी जी को इस्तीफा देना चाहिए. मैं कांग्रेस का वार्ड ने 43 से पार्षद प्रत्याशी हूं, मैं यह मांग करता हूं कि अतीक अहमद को भारत रत्न दिया जाए. वो एक जनप्रतिनिधि थे, वो शहीद हुए हैं. वो शहीद हुए हैं, उनको शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए. उनको भारत रत्न दिया जाना चाहिए.”

राजकुमार सिंह इतने पर भी नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जब मुलायम सिंह को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को क्यों नहीं मिलता भारत रत्न, उनको क्यों राष्ट्रीय सम्मान नहीं दिया गया, क्यों नहीं उनको तिरंगा झंड़ा उढ़ाया गया.

कांग्रेस के पार्षद पद प्रत्याशी राजकुमार सिंह इतने पर भी रुकते नहीं दिखाई दे रहे थे, वो आगे भी बोलना चाहते थे लेकिन वायरल हो रही वीडियो में उन्हें प्रयागराज कांग्रेस के एक सीनियर नेता पकड़कर खींचते हैं और पूछते हैं, “अरे, ये क्या बयान दे रहे हो यार, फालतू बात करते हो, कांग्रेस कैंडिडेट हो.”

Also Read: UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में अल्पसंख्यकों पर भरोसा जता रही बीजेपी, पीएम के मूल मंत्र को चरितार्थ करने में जुटी योगी सरकार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )