अब प्रयागराज में सामने आया धर्मांतरण का मामला, हिंदू से मुसलमान बनी इंजिनियरिंग की छात्रा ज्योतिका राय, जांच में जुटीं एजेंसियां

यूपी एटीएस द्वारा धर्मांतरण (Conversion) कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद से ही इससे जुड़े नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) जनपद की एक युवती का नाम सामने आया है, जो धर्मांतरण का शिकार हुई है। युवती का नाम प्रकाश में आने के बाद अब खुफिया एजेंसियां उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही हैं। अशोक नगर की रहने वाली इस युवती के बारे में पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।


पता चला है कि अशोक नगर की रहने वाली ज्योतिका राय (Jyotika Rai) हिंदू से मुस्लिम बन चुकी है। उसने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक किया और फिर एमटेक। इस समय वह दिल्ली में रहकर आगे की पढ़ाई कर रही है। कहा जा रहा है कि धर्मांतरण कराने वाले गिरोह ने ज्योतिका को भी अपना शिकार बना लिया था। खुफिया एजेंसियां अब प्रयागराज में उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं।


Also Read: UP की जेल में सक्रिय मिला धर्मांतरण गिरोह!, केस में मदद का लालच देकर हत्यारोपी को बनाया मुसलमान, पैरोल पर छूटकर ग्रामीणों को कबूलवाने लगा इस्लाम तब खुली पोल



पुलिस यह भी पता लगा लगाने के प्रयास कर रही है कि युवती कैसे और किन परिस्थितियों में इस साजिश का शिकाई हुई। हालांकि, इस बाता का अभी खुलासा नहीं हुआ है कि इस प्रकरण की जानकारी ज्योतिका के परिजनों को है या नहीं। बता दें कि प्रयागराज जनपद में धर्मांतरण का यह पहला मामला सामने आया है, जिसे लेकर एटीएस के अलावा स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट भी एक्टिव हो गई हैं।


कहीं ऋचा और ज्योतिका में कोई कनेक्शन तो नहीं


बता दें कि इससे पहले कानपुर नगर के घाटमपुर के बीहूपुर गांव की निवासी ऋचा सचान के बाद अब प्रयागराज की ज्योतिका राय के धर्मांतरण से सभी स्तब्ध हैं। दोनों उच्च शिक्षित हैं और दोनों की पढ़ाई प्रयागराज में हुई और दिल्ली जाकर धर्मांतरण हुआ। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इन दोनों लड़कियों के बीच कोई कनेक्शन तो नहीं है? कहीं ऐसा तो नहीं कि एक ही माध्यम से दोनों को शिकार बनाया गया। फिलहाल, इन सवालों का जवाब खुफिया एजेंसियों की जांच रिपोर्ट के बाद ही मिलेगा।


Also Read: धर्मांतरण मामला: ATS को मिली 33 लड़कियों की लिस्ट, मौलाना उमर गौतम बोला- इस्लाम कबूल कराने की थी तैयारी


कानपुर की ऋचार बीएससी करके प्रयागराज आ गई थी। यहां उसने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमबीए किया। पढ़ाई के दौरान ही उसका प्लेसमेंट हुआ और जयपुर में जॉब लग गई। कुछ दिनों तक वहां काम करने के बाद वह नोएडा चली गई। इस बीच कैसे और किन हालात में वह धर्मांतरण का शिकार हो गई, यह किसी को नहीं पता। खुफिया एजेंसियों के पास धर्मांतरण करने वालों की सूची मिली तो उसके नाम का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने घाटमपुर कानपुर निवासी ऋचा के पिता सतीश को जानकारी दी।


इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद का नाम लेती थी ऋचा


जानकारी के मुताबिक, कानपुर निवासी ऋचा के पिता सतीश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि पढ़ाई के वक्त उनकी बेटी अक्सर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद का नाम लेती थी। यह भी सामने आया है कि शाहिद वही व्यक्ति है, जिन्हें जमातियों को शरण देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, इस मामले में प्रोफेसर शाहिद के वकील अदील अहमद खान का कहना है कि प्रोफेसर को बदनाम किया जा रहा है।


Also Read: कानपुर: सातवीं के छात्र को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था इस्लामिक ट्रेनर बन चुका आदित्य उर्फ अब्दुल, ATS की जांच में बड़ा खुलासा


उनका इस छात्रा से कोई संबंध नहीं रहा है। छात्रा एमबीए की पढ़ाई कर रही थी जबकि प्रोफेसर दूसरे विभाग में पढ़ाते हैं। उनसे कोई जुड़ाव नहीं है। अधिवक्ता ने यह अभी बताया कि प्रोफेसर के खिलाफ दर्ज मुकदमा हाईकोर्ट से खारिज हो चुका है। इसके अलावा हाईकोर्ट के आदेश पर उनके निलंबन की कार्रवाई को भी निरस्त किया जा चुका है। वह पाक साफ हैं।


गिरफ्तार मौलाना उमर ने प्रयागराज में की थी पढ़ाई


जानकारी के मुताबिक, धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार मौलाना उमर गौतम का प्रयागराज से भी पुराना नाता रहा है। फतेहपुर निवासी उमर उर्फ श्याम प्रताप सिंह ने इंटर की पढ़ाई प्रयागराज के एक कॉलेज से की थी। इसके बाद वह बीएससी करने नैनीताल चला गया। वहीं पर वह कट्टरपंथियों के संपर्क में आया और हिंदू से मुसलमान बन गया।


Also Read: धर्मांतरण के खेल में इंडोनेशिया के कट्टरपंथी संगठन IDF और FPI का भी हाथ, अब्दुल कादिर बन चुके आदित्य गुप्ता ने किया चौंकाने वाला खुलासा


जॉर्ज टाउन की युवती को दी धर्मांतरण की धमकी


सूत्रों ने बताया कि जॉर्ज टाउन की रहने वाली युवती ने भी एक युवक के खिलाफ जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करके निकाह करने का आरोप लगाया है। इस मामले में जॉर्ज टाउन पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले युवती गायब हो गई थी। उसके परिजनों ने गुड्डू नामक युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उस वक्त युवती ने कोर्ट में बयान दिया कि वह बालिग है। वह अपनी मर्जी से गई थी।


Also Read: UP में धर्मांतरण के मामले में अब ED ने भी दर्ज किया केस, अवनीश अवस्थी बोले- विदेशों से फंडिंग के मिले हैं पुख्ता सबूत


युवती के बयान के आधार पर आरोपी छूट गया। एक बार फिर से युवती ने आरोप लगाया है कि वह घर से निकली तो गुड्डू ने रास्ते में पीछा किया और उसका मोबाइल छीन लिया। धमकी दी कि धर्म परिवर्तन कर अगर उसके साथ निकाह नहीं किया तो वह जान से मार देगा। जॉर्ज टाउन पुलिस आरोपी गुड्डू को पकड़कर पूछताछ कर रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )