CM योगी के ‘ऑपरेशन क्लीन’ से टूटी अपराधियों की कमर, अब तक 11 अरब 28 करोड़ की संपत्ति जब्त


उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार ही ऑपरेशन क्लीन चलाकर अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी है। इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के कई जिलों में बाहुबली सांसद मुख्तार अंसारी, अतीक एहमद समेत 25 नामी माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए 11.28 अरब की संपत्ति जब्त की गई। इसके साथ योगी सरकार में 5558 मामले दर्ज कर 22,259 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। योगी सरकार के इस रूप को देखकर अपराधियों की भी हालत खराब हो रखी है।


मुख्तार गैंग के 244 सदस्यों की जब्त हुई 1.94 अरब की संपत्ति

जानकारी के मुताबिक,  माफिया मुख़्तार अंसारी गैंग के 244 सदस्यों पर आजमगढ़, मऊ, वाराणसी में की गई कार्रवाई में 1 अरब 94 करोड़ 82 लाख 67 हजार 859 रु. की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई। इतना ही नहीं, इस कार्रवाई के बीच 158 अपराधी गिरफ्तार हुए, 122 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए गए। 110 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर और 30 के खिलाफ गुंडा एक्ट व 6 पर NSA की कार्रवाई की गई। ये बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसकी गैंग पर मई 2021 तक सबसे बड़ी कार्रवाई का ब्योरा है।


अतीक अहमद के 89 गुर्गों की 3.25 अरब की संपत्ति हुई जब्त

वहीं दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी के साथ साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद और सोनभद्र जेल में कैद माफिया सुंदर भाटी के खिलाफ भी यूपी सरकार की ओर से मई 2021 तक बड़ी कार्रवाई की गई। अतीक अहमद एवं 89 गुर्गों पर प्रयागराज क्षेत्र में की गई कार्रवाई में अबतक 3 अरब,25 करोड़ 87 लाख की सम्पत्ति ध्वस्त/जब्त की गई। इनमें से 60 सदस्यों के असलहे निरस्त किए गए।


इसके साथ ही गैंग के खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज कर 9 को भेजा जेल भेजा गया और 11 के खिलाफ गुंडा एक्ट व 1 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। सुंदर भाटी गैंग के 9 सदस्यों पर की गई कार्रवाई में 63 करोड़ 24 लाख 53 हजार की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई। इनमें से 4 के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर 3 को जेल भेजा गया व 2 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।


कुंटू सिंह गैंग के 43 सदस्यों की हुई गिरफ्तारी

बलिया जेल में बंद माफिया ध्रुव कुमार उर्फ कुंटू सिंह गैंग के 43 सदस्यों के खिलाफ हुई कार्रवाई में 20 मुकदमे दर्ज कर 43 की गिरफ्तारी की गई। इनमें से 4 सदस्यों के खिलाफ गुंडा एक्ट व 24 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। कुंटू सिंह गैंग के खिलाफ 17 करोड़ 91 लाख 96 हजार रु. मूल्य की सम्पत्ति ध्वस्त/जब्त की गई।


योगी सरकार में 5558 मामले दर्ज कर 22,259 अपराधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

जनवरी 2020 से अप्रैल 2021 तक कुल 5558 मामले दर्ज कर 22,259 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। राज्य सरकार की सूची में बने रहने वाले माफिया संजीव उर्फ जीवा (मुजफ्फरनगर), ओमप्रकाश उर्फ बब्लू श्रीवास्तव (कमिश्नरेट लखनऊ), सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी (कमिश्नरेट नोएडा) को आजीवन कारावास सज़ा हुई है। वहीं, माफिया आकाश जाट को 2 मुकदमों में 7 वर्ष व 3 वर्ष की अलग-अलग सज़ा हुई है। जबकि, इस गैंग के सदस्य अमित उर्फ भूरा को 3 साल व 1 साल की सज़ा करवाई गई है।


Also Read: मदरसों के आधुनिकीकरण में योगी सरकार का एक और बड़ा कदम, नए सत्र से मोबाइल एप पर पढ़ेंगे मदरसा बोर्ड के छात्र


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )