प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के भगोड़े बेटे अली अहमद ने कोर्ट में किया सरेंडर, घोषित था 50 हजार का इनाम

माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) के फरार चल रहे छोटे बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) उर्फ अली अतीक ने जिला अदालत प्रयागराज में सरेंडर (Surrender) कर दिया है। अली अहमद अपने वकीलों के साथ शनिवार यानी आज दोपहर करीब 12:00 बजे जिला कोर्ट पहुंचा और ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चतुर्थ शालिनी विधेय की कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजा गया अली अहमद

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने अली अहमद की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने अली अहमद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया है। दरअसल, अली अहमद के खिलाफ उसके ही रिश्तेदार जीशान ने 31 दिसंबर 2021 को करेली थाने में 5 कोरड़ की रंगदारी मांगने, मारपीट करने और गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

अली अहमद ने गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अपने पिता से जीशान की फोन पर बात कराई थी और जीशान के साथ मारपीट की थी। वहीं, अतीक अहमद ने जीशान को धमकाते हुए अपनी पत्नी के नाम जमीन करने को कहा था। इस मामले में जीशान की ओर से 31 दिसंबर 2021 को करेली थाने में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323,504, 506, 307,308,386 र 427 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Also Read: बरेली: ग्राम प्रधान शकीना के ससुर इश्तियाक ने साथियों संग रोका कांवड़ियों का रास्ता, औरतों ने छतों से फेंके पत्थर-गंदा पानी, जबरन बंद कराया DJ

मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अली अहमद उर्फ अली अतीक फरार चल रहा था। आईजी प्रयागराज रेंज ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। अली अहमद की अग्रिम जमानत अर्जी भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद उसके वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई थी, लेकिन यह अर्जी 15 जुलाई को अतीक अहमद के वकीलों ने वापस ले ली थी

हालांकि इस मामले में अली अहमद उर्फ अली अतीक की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ लगी हुई थी। एसटीएफ ने 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल में छापेमारी की थी, लेकिन इसके पहले ही अली अहमद और उसका भाई मोहम्मद उमर वहां से फरार हो गए थे। अली अहमद के बड़े भाई मोहम्मद उमर पर भी सीबीआई ने 2 लाख का इनाम घोषित किया है। वह भी फरार चल रहा है। उस पर अतीक अहमद के बिजनेस पार्टनर कारोबारी मोहित जायसवाल को लखनऊ से अगवा कर देवरिया जेल ले जाने और पीटवाने का आरोप है

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )