प्रयागराज जिले में RRB-NTPC परीक्षा में धांधली का आरोप लगा कर प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो गाय। दरअसल, पुलिसकर्मियों ने हॉस्टल में घुस कर बेरहमी से छात्रों पर लाठीचार्ज किया था। जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमे बाद अब इंस्पेक्टर और दो दारोगाओं समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस अफसरों ने कहा है कि उपद्रवीतत्वों के खिलाफ 13 गंभीर धाराओं में थाना कर्नलगंज पर मुकदमा दर्ज हुआ है। 3 नामजद व करीब 1000 अज्ञात उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। 11 लोगों की टीम बनाई है, अगर जांच में आता है कि कोई विशेष पार्टी संलिप्त है तो चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे, मुकदमा दर्ज करेंगे।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, आरआरबी द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा के रिजल्ट पर सवाल खड़ा करने वाले अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विरोध तेज कर दिया था। प्रयागराज में अभ्यर्थियों ने प्रयाग रेलवे स्टेशन पर युवा पंचायत बुलाई। दोपहर में बड़ी संख्या में जमा हुए अभ्यर्थियों, छात्रों ने स्टेशन पर हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ रेलवे पटरी पर पहुंच गई। स्टेशन पर कानपुर इंटरसिटी खड़ी थी। नारेबाजी कर अभ्यर्थी ट्रेन के आगे बैठ गए।
जिसके बाद उन्हें वहां से हटाने के लिए पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने छात्रों को हटाने की कोशिश की तो बवाल बढ़ गया। ट्रैक जाम किए छात्रों को पुलिस ने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इस पर छात्र भी उग्र हो गए। पुलिस पर पथराव कर दिया। रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा पीटना शुरू कर दिया। मामला यहीं नहीं थमा। इसके बाद पुलिस पर पथराव करके कुछ उपद्रवी छात्र हॉस्टल में छिप गए। जहां पर कुछ पुलिसकर्मियों ने घुस पर लाठीचार्ज किया।
बल प्रयोग करने वालों पर हुई कार्रवाई
एसएसपी अजय कुमार की मानें तो उपद्रवी छात्रों के चिन्हित करने के लिए पुलिस टीम हॉस्टल पर गई और कई लोगों को पकड़ कर लाई। एक वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी अनावश्यक बल प्रयोग करते दिख रहे हैं, उनको चिन्हित कर पहले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। बाद में तीन और को निलंबित किया गया है। इसमें एक इंस्पेक्टर और दो दारोगा शामिल हैं। कहा कि इन पर कठोरतम विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।
Also Read: मेरठ ADG समेत कई पुलिसकर्मियों को मिला DGP प्रशंसा चिन्ह, देखें लिस्ट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )