‘सुनो साथियों, जुमे के दिन जो भी अड़चन बनेगा, उस पर वार करना होगा’, प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर से मिला पर्चा

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुई पत्थरबाजी और बवाल (Prayagraj Violence) के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। पुलिस का दावा है कि साजिश का यह सबूत मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद (Mastermind Javed Mohammed) के घर से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह एक कागज का टुकड़ा है, जिसमें हिंसा भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया मैसेज लिखा है। इसमें जुटे के दिन अटाला पहुंचने की अपील लिखी हुई है।

जावेद मोहम्मद के घर से पीएफआई के मिले थे झंडे

पुलिस अफसरों का कहना है कि इसे तफ्तीश में शामिल कर लिया गया है। बीते 12 जून को जावेद मोहम्मद के जेके आशियाना, करेली स्थित दो मंजिला मकान को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करा दिया गया था। इस दौरान घर से बैनर, पोस्टर, झंडे व कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने की बात अफसरों ने बताई थी। दो अवैध असलहे, कारतूस एक एक चाकू भी बरामद हुआ था।

Also Read: नमाज़ के बाद हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, अब तक 357 पत्थरबाज गिरफ्तार

लेकिन बुधवार को इस मामले में नया मोड़ आ गया। पुलिस अफसरों ने दावा किया कि अटाला बवाल की साजिश से संबंधित एक बेहद अहम सबूत उनके हाथ लगा है। यह सबूत मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर से बरामद हुआ। अफसरों ने बताया कि ध्वस्तीकरण के वक्त जावेद मोहम्मद के घर की तलाशी ली गई।

हिंसा फैलाने की साजिश बयां करने वाला पर्चा बरामद

इस दौरान एक पर्चे का फटा हुआ टुकड़ा मिला। इसमें जो बातें लिखीं थीं, उससे पता चलता है कि जुमे के दिन बड़ी संख्या में अटाला में लोगों को एकत्रित कर हिंसा फैलाने की साजिश थी। कागज का यह टुकड़ा घर में पड़े एक गद्दे के नीचे से बरामद हुआ। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि पर्चे को सीज कर दिया गया है। यह एक अहम सबूत है। इसे तफ्तीश में शामिल किया जाएगा।

Also Read: प्रयागराज : हिंसा में शामिल उपद्रवियों के नहीं लगाए जाएंगे पोस्टर, SSP ने बताई वजह

जो भी अड़चन बनेगा, उस पर वार करना होगा

जावेद मोहम्मद के घर से बरामद पर्चे पर लिखा है, ‘सुनो साथियों, जुमे के दिन में दो बजे हम सबको मिलजुलकर अटाला पहुंचना होगा। जो भी अड़चन बनेगा, उस पर वार करना होगा। बाकी बातें हम मिलकर समझाएंगे। हमें अदालत पर भरोसा नहीं है।’

उधर जावेद मोहम्मद की छोटी बेटी सुमैया ने पुलिस के दावों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि पर्चा बरामद हुआ तो पुलिस ने उसी दिन इसकी जानकारी क्यों नहीं दी। आरोप लगाया कि पुलिस उसके पिता को फंसाने के लिए फर्जी कहानी गढ़ रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )