उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj Violence) जनपद में जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी और आगजनी के मामले में आरोपी बनाए गए एआईएमआईएम (AIMIM) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के स्थानीय नेताओं की संपत्ति कुर्क की जाएगी। प्रयागराज पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम, पार्टी नेता जीशान रहमानी, सपा पार्षद फ़जल खान, वामपंथी नेता आशीष मित्तल और एक्टिविस्ट उमर खालिद के खिलाफ पहले से गैर जमानती वारंट जारी है। ये सभी प्रयागराज हिंसा मामले में नामजद आरोपी हैं। अब इनकी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।
प्रयागराज पुलिस अब कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने की नोटिस जारी किए जाने की परमिशन मांगेगी। यह नोटिस जारी होने के एक महीने बाद धारा 83 के तहत आरोपियों की संपत्तियां कुर्क की जाएंगी।
प्रयागराज में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने करेली थाने में एक और खुल्दाबाद थाने में 2 मुकदमे दर्ज किए हैं। इन मामलों में 80 से ज्यादा लोगों को नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। वहीं, पुलिस ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )