गाजियाबाद: ड्रग की ओवरडोज से हुई सिपाही की मौत! SP सिटी बोले- नशे का था आदी, शव के पास मिली सिरींज और दवा की शीशी

मंगलवार की दोपहर में गाजियाबाद जिले में एक सिपाही का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्काल ही शव मिलने वाली जगह पर छानबीन शुरू कर दी थी. जिसके बाद पुलिस टीम को वहां से कुछ ऐसा मिला जिससे या बात सामने आई है कि सिपाही की मौत ड्रग की ओवर डोज की वजह से हुई है. फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है इसकी जानकारी तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही हो पाएगी.

झाड़ियों में मिला था शव

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह 11 बजे यूपी-112 कंट्रोल रूम को सूचना दी कि विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार में झाड़ियों में एक शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त सुमित सिंह के रूप में हुई. मूल रूप से जनपद बुलंदशहर में स्याना क्षेत्र के गांव मवी निवासी 35 वर्षीय सुमित यूपी पुलिस में कांस्टेबल था. उसकी तैनाती फिलहाल राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) में बागपत जिले के बड़ौत में थी.

एसपी सिटी ने दी जानकारी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मृतक सिपाही नशे का आदी बताया जा रहा है. शव के पास सीरींज तथा दवा की शीशी भी मिली है. शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं, लिहाजा नशे की ओवरडोज से मौत होने का अंदेशा है.