यूपी पुलिस विभाग में आए दिन उत्पीड़न की खबरें सामने आती रहती हैं. नया मामला आगरा जिले का है जहां एक पीआरडी जवान ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. खुदकुशी करने से पहले उसने सुसाइड नोट, इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है, उसमें अपनी व्यथा लिखी है. जिसमें कहा गया है कि, वो अफसरों के उत्पीड़न से काफी परेशान हैं. इतना ही नहीं उसे 6 महीने से सैलरी भी नहीं मिली है जिस वजह से वो काफी परेशान है. पीआरडी जवान के खुदकुशी करने से साथी जवानों में भी आक्रोश है.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, अछनेरा के गांव मांगरौल जाट निवासी पीआरडी कर्मी कुंवरपाल, अछनेरा विद्युत सब स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे. वो बीते 6 महीने से सैलरी के लिए अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे थे. वेतन जारी करने को लेकर रविवार को उनकी बाबू से बहस भी हुई थी. वेतन न मिलने से उनकी हालत, घर का खर्च चलाने लायक नहीं रही थी. दो बच्चों की स्कूल फीस जमा करना और परिवार का लालन− पालन करने में दिक्कतें आ रही थीं. जिस वजह से वो काफी परेशान थे.
परिवार को रो रो कर बुरा हाल
कुंवरपाल ने रविवार रात को इंटरनेट मीडिया पर बाबू और अधिकारियों के उत्पीड़न की शिकायत करते हुए सुसाइड नोट वायरल किया. इसके बाद रात नौ बजे घर से निकल गए. गांव के पास अछनेरा-भरतपुर रेलवे लाइन पर किसी ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जवान की आत्महत्या की खबर ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया. वहीं साथी जवान इसका विरोध जता रहे हैं.
Also Read : फिरोजाबाद : इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर उगाही कर रहा था 180 किलो का युवक, देखकर चौंके पुलिसकर्मी