भदोही दुर्गा पांडाल हादसा: CM योगी ने जारी किए सख्त निर्देश, बोले- भक्तों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

उत्तर प्रदेश के भदोही (Badohi) जनपद में दुर्गा पांडाल (Durga Pandal) में हुए अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने धार्मिक आयोजनों को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियों से अपील की है कि पूजा पांडालों के निर्माण में बिजली और अग्नि सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाए। इसके साथ ही प्रशासन समितियों से संवाद बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

दुर्घटना से बचने के लिए बरतें गंभीरता

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूजा पंडालों में वो सारे एहतियात बरते जाएं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी या दुर्घटना न हो। ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए पूरी गंभीरता बरतें। उन्होंने बिजली और अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए भी अफसरों से कहा है। सीएम ने कहा पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश में विद्युत और अग्नि सुरक्षा सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाए। पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

दरअसल, मौजूदा समय त्योहारों का है। पूरे प्रदेश में दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं, दशहरा और दीपावली भी नजदीक हैं। जगह जगह दुर्गा पंडाल सजे हुए हैं, जिनमें भव्य और आकर्षक साज सज्जा है। दर्शन के लिए दुर्गा भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। इनमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा है। ऐसे में जरा सी चूक या लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है। यही वजह है कि दुर्गा और गरबा पंडालों में बिजली और अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में अफसरों को निर्देश दिए हैं।

Also Read: UP: विजयदशमी को बड़े फलक पर दिखेगी सामाजिक समरसता की झलक, गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई निकलेगी विजय शोभायात्रा

बता दें कि भदोही के औराई में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात लगी भीषण आग में झुलसकर तीन बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई है। इस हादसे में कुल 64 लोग आग से झुलसे थे, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पंडाल में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )