यूपी के कई जिलों में आगामी 19 और 20 दिसम्बर को पुलिस विभाग की लिखित भर्ती परीक्षा होगी। ये परीक्षा प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित की गई है। इसकी सुरक्षा के लिए एसटीएफ को भी आदेश दिए हैं। परीक्षा के दौरान एसटीएफ सेंटरों पर नजर रखेगी। इतनी सख्ती इसलिए बरती जा रही है क्योंकि 5825 पदों के लिए छह लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठ रहे हैं।
11 जिलों में होगी भर्ती
जानकारी के मुताबिक, 11 जिलों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए हर जिले के कप्तान को ही नोडल अधिकारी बनाया गया है। सुरक्षा के लिहाज से यूपी पुलिस भी एसटीएफ की मदद में तैयार रहेगी। वहीं हर सेंटर पर एक इंस्पेक्टर रैंक का पुलिसकर्मी भी फोर्स के साथ तैनात किया जाएगा। इनका काम कैंडिडेट्स की जांच करना भी होगा।
also read: बरेली: पुलिस एनकाउंटर में बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से सिपाही घायल
बता दें कि परीक्षा को संपन्न कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने 11 जिलों कौशांबी, आगरा, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, गौतमबुध नगर और गाजियाबाद में 335 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। हर परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए अलग गाड़ी रखी गई है ताकि एक परीक्षा केंद्र का पेपर दूसरे परीक्षा केंद्र पर न पहुंच जाए। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। यह परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 और 2:00 से 4:00 के बीच दोनों दिन चार पालियों में ये परीक्षा कराई जाएगी।
इन पदों पर हो रही भर्ती
भर्ती में जेल वार्डर के 3638 पद (3012 पुरुष एवं 628 महिला), कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद तथा अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2085 पद शामिल हैं। यह पद वर्ष 2016 में विज्ञापित किए गए थे और आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तवेजों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )