वाराणसी : देव दीपावली पर किसी VVIP का आगमन भी नहीं, नाविकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

देव दीपावली का इंतजार हर किसी को होता है. इस बार खबर सामने आ रही थी कि देव दीपावली में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बनारस आ रही है. पर अब इस बात की भी पुष्टि हो गई है. दरअसल, प्रशासन ने इस बात की जानकारी दी है कि, देव दीपावली पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू नहीं आएंगी. इसके साथ ही उस दिन जिले में किसी और वीवीआईपी का आगमन नहीं है.

मंडलायुक्त ने बुलाई मीटिंग

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. उन्होनें बताया कि, पहले देव दीपावली के मौके पर राष्ट्रपति के काशी आने की प्राथमिक सूचना भी आई थी. इसके बाद से स्थानीय स्तर पर पुलिस, जिला प्रशासन सहित अन्य जगहों पर इसको लेकर तैयारियां भी चल रही थी. पर फिलहाल देव दीपावली पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के यहां आगमन का कोई कार्यक्रम नहीं है.

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारी बैठक में यह भी कहा कि नावों पर क्षमता के अनुसार ही सवारी बैठाई जाएं. ओवर लोडिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें. कहा कि नावों को किसी भी बच्चे से न चलवाया जाएं. अन्यथा नाव मालिक के खिलाफ कार्रवाई होगी. महोत्सव के बाद घाटों पर गंदगी साफ करने के लिए इधर उधर फेंकने से बचने को कहा.

पुलिस कमिश्नर ने भी दिए निर्देश

बैठक में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश सहित सभी विभागों के प्रमुख शामिल रहे. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुगम यातायात के लिए किसी भी वाहन को घाट से पांच सौ मीटर पहले ही रोका जाएगा. गलियों में लाईट की पूरी व्यवस्था रहेगी. पुलिसकर्मी हर तरह से चौकस रहें, ताकि कहीं किसी तरह से कोई गड़बड़ी ना होने पाए.

Also Read: अमरोहा: दारोगा की विदाई में काम छोड़ कर जमकर नाचे पुलिसकर्मी, CO बोले- डांस करना कोई बुरी बात है क्या

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )