उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में चुनाव ड्यूटी बस में आगे बैठने को लेकर पीठासीन अधिकारी और सिपाही में मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले पर डीएम ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए है. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. इसके बाद आगे कोई गड़बड़ी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए एएसपी में ने सिपाही की ड्यूटी रिजर्व में करवा दी.
Also Read: दिल्ली: फर्जी CRPF जवान बनकर मेट्रो से घूमता था नदीम खान, CISF ने पकड़ा तो बतायी ये बातें
जिस सिपाही से पीठासीन अधिकारी ने मारपीट की है वह नोएडा जिले का रहने वाला है और उसका नाम सुभाष है. वह सिपाही इस समय अमरोहा जिले में तैनात है. चुनाव के लिए उसकी ड्यूटी फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर खास गांव में लगाई गई थी. बीते रविवार को सातनपुर स्थित मंडी से सभी मतदान कार्मिक अपनी-अपनी आवंटित बसों से जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर खास के बूथ पर जाने वाली बस में बैठे सिपाही सुभाष कुमार व पीठासीन अधिकारी विशेेष कुमार में विवाद हो गया. मामला इस कदर बढ़ने लगा कि नौबत मारपीट तक आ गयी.
यह देख वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया. इस दौरान सिपाही सुभाष की टी-शर्ट फट गई. पीठासीन अधिकारी मंडी में बने मंच के पास पहुंच गए और अधिकारियों के सामने सिपाही पर थप्पड़ मारने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे. इस दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एएसपी त्रिभुवन सिंह को मौके पर भेजा और तुरंत एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए. इसके बाद पीठासीन अधिकारी के तेवर कुछ ठंडे हो गए. सिपाही ने पीठासीन अधिकारी पर मारपीट करने के आरोप लगाए. मामला तूल पकड़ने पर सिटी मजिस्ट्रेट भी पहुंच गए. साथ ही कुछ शिक्षक भी पीठासीन अधिकारी के समर्थन में पहुंच कर हंगामा करने लगे.
Also Read: लखनऊ: यूपी क्रिकेट टीम में बेटे के सेलेक्शन को लेकर पुलिसकर्मी से की लाखो की ठगी
इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के समझाने पर मामला शांत हुआ. इसके बाद एएसपी ने आगे कोई और विवाद न हो इसे देखते हुए सिपाही की ड्यूटी बदल कर उसे रिजर्व में कर दिया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )