उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की सीट पर भाजपा की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षिक योग्यता को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया है. स्मृति ने नामांकन के दौरान दिए गए शपथपत्र में बताया है कि वह ग्रैजुएट नहीं हैं. यह बात सामने आने के बाद कांग्रेस को स्मृति ईरानी और मोदी सरकार पर हमले का मौका मिल गया है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी पर तीखा तंज कसा है. उन्होंने स्मृति के हिट टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की तर्ज पर स्मृति ईरानी की डिग्री पर गाना गाते हुए तगड़ा कटाक्ष किया है.
Also Read: 12वीं पास स्मृति ईरानी को मोदी सरकार ने बनाया शिक्षा मंत्री, हलफनामे से हुआ खुलासा
प्रियंका ने किया स्मृति पर म्यूजिकल तंज
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा- ‘एक नया सीरियल आनेवाला है, क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रैजुएट थी. इसकी ओपनिंग लाइन होगी क्वॉलिफिकेशन्स के भी रूप बदलते हैं, नए-नए सांचे में ढलते हैं, एक डिग्री आती है, एक डिग्री जाती है, बनते नए ऐफिडेविट हैं’. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने अपने क्वॉलिफिकेशन को लेकर एक चीज कायम की है कि किस तरीके से ग्रैजुएट से 12वीं क्लास के हो जाते हैं, वह मोदी सरकार से ही और मोदी सरकार में ही मुमकिन है.
Also Read: मायावती ने फिर उठाया ईवीएम का मुद्दा, बोलीं- धांधली करके चुनाव जीतना चाहती है BJP
ग्रैजुएट नहीं, इंटरमीडिएट है स्मृति
स्मृति ईरानी ने गुरुवार को दाखिल किए शपथपत्र में बताया है कि वह ग्रैजुएट नहीं हैं. हलफनामे के मुताबिक स्मृति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पत्राचार से बीकॉम में दाखिला लिया था. साल 1994 में वह फर्स्ट ईयर में थीं. 3 साल के इस कोर्स को अभी उन्होंने पूरा नहीं किया है. स्मृति ने साल 1991 में हाईस्कूल और साल 1993 में बारहवीं की परीक्षा पास की थी. गौरतलब है कि साल 2014 के शपथ पत्र में भी उन्होंने अपनी इसी योग्यता का उल्लेख किया था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )