कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) आगरा (Agra) में कोरोना से मौत के फर्जी आंकड़े देकर बुरी तरह फंस गईं हैं. भाजपा किसान मोर्चा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ मुकदमा लिखाने के लिए थाना सदर में तहरीर दी है. भाजपा किसान मोर्चा का आरोप है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा में 48 घंटों में 28 कोरोना मरीजों की मौत होने का झूठा आंकड़ा ट्विटर पर पोस्ट किया. आगरा जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने भी प्रियंका गांधी वाड्रा के इस दावे को भ्रामक बताकर उन्हें नोटिस भेजा है, और 24 घंटे में इसका खंडन जारी करने के लिए कहा है.
आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह (Agra DM Prabhu N Singh) की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा को जारी नोटिस में कहा गया है कि जिस तरह उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 48 घंटे के अंदर आगरा में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु होने की भ्रामक खबर फैलाई है, उससे कोरोना वॉरियर्स और जनता मनोबल गिरेगा. ऐसे में उनसे अपील की गई है कि वे 24 घंटे के अंदर अपनी शेयर की हुई भ्रामक खबर का खंडन सुनिश्चित करें, ताकि महामारी से लड़ने में लगे हुए लोगों के मनोबल को ठेस न पहुंचे.
जानें क्या है मामला
प्रियंका गांधी वाड्रा ने वेबसाइट की खबर को ट्वीट कर आगरा मॉडल पर सवाल उठाते हुए लिखा था, ”आगरा में 48 घंटे में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई. यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई. सरकार की नो टेस्ट, नो कोरोना पॉलिसी पर सवाल उठे थे लेकिन सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो बहुत घातक होने वाला है.”
वहीं, 48 घंटे में 28 मरीजों की मौत की खबरों पर खुद आगरा प्रशासन सामने आया और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के संबंध में सही आंकड़ा बताया. वेबसाइट की खबर को झूठा बताते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि पिछले 109 दिनों में आगरा में कुल 1136 केस सामने आए हैं, जिन में 79 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले 48 घंटों में भर्ती हुए 28 कोरोना मरीजों की मृत्यु की खबर असत्य है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































