UP सरकार और शिक्षा विभाग की नाक के नीचे चल रही लूट ने बनाया अनामिका शुक्ला को अपना शिकार, मांगे माफी : प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में अनामिका शुक्ला (anamika shukla) के नाम पर कई जगह पर नौकरी करने और एक करोड़ से ज्यादा की सैलरी उठाने का मामला अब राजनितिक गलियारों में पहुंच गया है। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi vadra) ने इस मामले में प्रदेश की योगी सरकार घेरा है। उन्होंने कहा ये भ्रष्टाचार की इंतेहा है, यूपी सरकार को अनामिका शुक्ला के घर जाकर पूरे परिवार से माफी मांगनी चाहिए।


यही नहीं, प्रियंका ने कहा कि गरीबी की पीड़ा झेल रही अनामिका शुक्ला को पता भी नहीं था उसके नाम पर ये चल रहा है। यूपी सरकार और उनके शिक्षा विभाग की नाक के नीचे चल रही लूट की व्यवस्था ने एक साधारण महिला को अपना शिकार बनाया। ये चौपट राज की हद है। अनामिका को न्याय मिलना चाहिए।


Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला UP का व्यापम घोटाला, अगर युवाओं को न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन: प्रियंका गांधी


कांग्रेस महासचिव ने योगी सरकार से मांग की है कि अनामिका शुक्ला को मानहानि का मुआवजा दिया जाए और सरकारी नौकरी भी दी जाए। साथ ही साथ उनके पूरे परिवार को तुरंत सुरक्षा व्यवस्था दी जाए। बता दें कि गोंडा जनपद के भुलईडीह की रहने वाली अनामिका शुक्ला ने मंगलवार को सामने आने के बाद कई ऐसे खुलासे किये हैं, जिनसे अधिकारियों के होश उड़ गए। साथ ही उन्होंने शिक्षा विक्षाग की कार्य प्रणाली और अधिकारियों को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।


अनामिका का कहना है कि उन्होंने किसी भी जिले में नौकरी नहीं की है और आज भी बेरोजगार हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि अनामिका शुक्ला (anamika shukla) मंगलवार दोपहर बाद अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतिलिपि के साथ कार्यालय में उनसे मिली और कहा कि उसने न तो पहले किसी भी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में कभी नौकरी की है और न ही वर्तमान में कर रही है, उसके प्रमाणपत्रों का दुरुपयोग किया गया है।


प्रजापति के अनुसार अनामिका ने बताया कि उसके प्रमाणपत्रों का दुरुपयोग करके कुछ लोगों द्वारा अनुचित तरीके से नौकरी हासिल की गई और अब समाज में उसकी छवि खराब हो रही है। उसने दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है और इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )