प्रियंका गांधी वाड्रा का एक और चुनावी वादा- UP में आशा व आंगनवाड़ी कर्मियों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में महिलाओं को 40 फीसद टिकट देने का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी यूपी में सरकार बनाने पर आंगनबाड़ी (Anganwadi) और आशा कार्यकर्ताओं (Asha Workers) को दस हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देगी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आशा बहनें सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं।

यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीट में एक वीडियो के साथ लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आशा बहनों पर किया गया एक-एक वार उनके द्वारा किए गए कार्यों का अपमान है। मेरी आशा बहनों ने कोरोना में व अन्य मौकों पर पूरी लगन से अपनी सेवाएं दीं। मानदेय उनका हक है और उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य। आशा बहनें सम्मान की हकदार हैं और मैं इस लड़ाई में उनके साथ हूं।

Also Read: मायावती को भरोसा पांचवी बार बनेंगी UP की मुख्यमंत्री, बोलीं- BSP अकेले 403 सीट पर लड़ेगी चुनाव

उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस पार्टी आशा बहनों के मानदेय के हक और उनके सम्मान के प्रति प्रतिबद्ध है और सरकार बनने पर आशा बहनों एवं आंगनबाड़ी कर्मियों को 10,000 रु प्रतिमाह का मानदेय देगी।

यही नहीं, प्रियंका गांधी ने अपने एक अन्य ट्वीट में गौशालाओं की दुर्दशा को लेकर योगी सरकार को घेरा। उन्होंने एक पेपर कटिंग ट्वीट करते हुए लिखा मुख्यमंत्री जी आज ब्रज क्षेत्र जा रहे हैं। ब्रज ने पूरी दुनिया को गौ-सेवा की प्रेरणा दी। आशा है कि वे गौशालाओं की दुर्दशा के बारे में कुछ करेंगे। पिछले 5 सालों से यूपी की ज्यादातर गौशालाओं का यही हाल है। गौशालाओं की भारी दुर्दशा के बावजूद, सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

महिलाओं से कांग्रेस के वादे

  • टिकटों में महिलाओं की 40 फीसद हिस्सेदारी
  • छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी
  • सालाना तीन मुफ्त गैस सिलेंडर
  • महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा
  • नए सरकारी पदों में आरक्षण प्राविधानों के अनुसार 40 प्रतिशत महिलाओं की नियुक्ति
  • 1000 रुपये प्रति माह वृद्धा-विधवा पेंशन
  • आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को 10000 रुपये प्रति माह मानदेय

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )