UP छोड़ेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रदेश कांग्रेस को मिलेगा नया प्रभारी, इन 2 नामों पर हो रही चर्चा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस उत्तर प्रदेश (UP Congress) में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में अन्य राज्यो में अपनी व्यस्तता की वजह से पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) उत्तर प्रदेश की प्रभारी होने की जिम्मेदारी जल्द छोड़ेंगी।

इन्हें मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

सूत्रों की मानें तो पार्टी हरीश रावत के माध्यम से लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश मे पहाड़ी समाज के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर सकती है। वहीं, पार्टी अनुभवी नेता तारिक अनवर के जरिए मुस्लिम वोटों को हथियाने का दांव भी खेल सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में नये प्रभारी की तैनाती महत्वपूर्ण होगी।

Also Read: समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के स्वावलंबन व स्वाभिमान के लिए महत्वपूर्ण हैं पीएम मोदी की योजनाएंः योगी

वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का भी लोकसभा चुनाव तक बने रहना तय माना जा रहा है। कांग्रेस ने प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव प्रियंका वाड्रा की अगुवाई में लड़ा था। हालांकि अपना जनाधार बचाए रखने के लिए कांग्रेस कुछ खास नहीं कर सकी थी। अब आने वाले दिनों में प्रियंका वाड्रा की दूसरे राज्यों में व्यस्तता को देखते हुए पार्टी उत्तर प्रदेश में नए प्रभारी की तैनाती को लेकर मंथन अंतिम चरण में है।

पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का कहना है कि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विदेश से आने के बाद कई निर्णयों पर अंतिम मुहर लगेगी। दरअसल, निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस में अंतरकलह सामने आई थी। बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कई जिलों में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नियुक्ति किए थे।

Also Read: ‘अजमेर 92’ फिल्म को बैन करने की मौलाना शहाबुद्दीन ने उठाई मांग, बोले- एक धर्म विशेष को बनाया जा रहा निशाना

इनमें झांसी व जौनपुर के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई थी। इसे लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र सामने आया था। बड़ों के बीच खींचतान फिर सामने आई थी। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष खाबरी को दिल्ली बुला लिया गया था। वह तीन दिन दिल्ली में रहे और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वेणुगोपाल व अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )