जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई थी तो उस वक्त सबसे ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी. ऐसे में कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो गयी थी. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आगे बढ़ कर लोगों की मदद करना शुरू किया था. कई पुलिसकर्मी अपने पैसे से लोगों की मदद कर रहे थे. इन्हीं में शामिल हैं लखनऊ पुलिस कमिश्नर PRO नितिन यादव, जिन्होंने कोरोना काल में राजधानी में समय से लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचकर ना जानें कितनी जानें बचाई थीं. जिसके चलते उन्हें स्वतंत्रता दिवस के दिन डीजीपी की सिल्वर डिस्क से नवाजा गया.
ट्वीट करके दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पुलिस कमिश्नर PRO नितिन यादव ने ट्वीट करके इसे अपनी जिंदगी का प्राउड मूमेंट बताया है, जब पुलिस कमिश्नर ने उन्हेंने डिस्क और प्रशस्ति पत्र दिया. PRO नितिन यादव ने ट्वीट करके लिखा कि, ‘पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह(सिल्वर मेडल) प्रदान किया गया.’ जिसके बाद उनके ट्वीटर अकॉउंट पर बधाइयों का तांता लग गया.
कौन हैं PRO नितिन यादव
बता दें कि लखनऊ के कमिश्नर ऑफिस में तैनात PRO नितिन यादव कोरोना काल में अपने पैसे लोगों की ऑक्सीजन न मिलने की समस्या को दूर कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना पर्सनल नंबर तक डाल दिया था. इमरजेंसी के समय के लिए अंतर्गत वो ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर अपनी गाड़ी में रखते थे, ताकि मुसीबत के समय वो जरूरतमंदों की मदद कर सकें. उनके इसी कदम की वजह से लखनऊ में कई जानें बचाई गयीं. PRO नितिन खुद जरूरतमंद के पास तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाते थे.
Also Read: जौनपुर: बाढ़ पर भारी देशभक्ति, घुटनों तक भरे पानी के बीच पुलिसकर्मियों ने दी तिरंगे को सलामी
Also Read: UP Police के मुख्यालय पर DGP ने किया ध्वजारोहण, कोरोना काल में शहीद पुलिसकर्मियों को किया याद
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )