एक बार फिर से यूपी पुलिस को अपने स्थायी DGP की तलाश है। दरअसल, आईपीएस डीएस चौहान इस वक्त यूपी पुलिस के कार्यवाहक DGP के पद पर तैनात हैं। ऐसे में अब शासन की तरफ से केंद्र को स्थायी DGP के चयन के लिए पत्र लिखा जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि डीएस चौहान को ही स्थाई DGP आईपीएस डीएस चौहान को ही बनाया जाएगा। ऐसे में डीएस चौहान का कार्यकाल भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस रेस में फिर से कई सीनियर आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं।
कई अफसरों के नाम शामिल
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस विभाग में नए स्थाई डीजीपी बनने की कवायद मुख्यालय स्तर पर शुरु हो गई है। अगले हफ्ते भेजे जाने वाले प्रस्ताव में केंद्र सरकार से डीजीपी के लिए पैनल की मांग की जाएगी। यूपीएससी (UPSC) को जिन आईपीएस अफसरों के नाम भेजे जाने थे, उनका कार्यकाल कम से कम 6 महीने तक का होना चाहिए। इसके अलावा चुने गए अफसरों पर किसी तरह की जांच नहीं होनी चाहिए।
सूत्रों की मानें तो पुलिस विभाग के कई सीनियर अफसरों का नाम इस लिस्ट में शामिल है। सीनियर अधिकारियों में आरपी सिंह और जीएल मीना और भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा का नाम रेस में है।
इन मामलों की जांच के बाद होगा चयन ?
बता दें कि डीजीपी बनने के लिए अफसर को 30 वर्ष की सेवा अवधि पूरी करना जरूरी है। इसके अलावा वरिष्ठता के क्रम में एक-एक अफसर का रिकॉर्ड चेक किया जाता है। देखा जाता है कि क्या संबंधित अधिकारी ने कोई अपराध किया है, अगर किया है तो किस वर्ष में? उसे आरोप पत्र कब दिया गया। क्या जुर्माना लगाया गया? क्या जुर्माने के खिलाफ उसने कहीं अपील दायर की है? अपील की है तो क्या उसमें स्टे मिला है? यह सब जानकारी आयोग को भेजी जाती है। इसके बाद आयोग बैठक के लिए तारीख तय करता है और निर्णय लिया जाता है। फिर वरिष्ठता व रिकॉर्ड के अनुसार पहले तीन नाम का चयन कर राज्य को भेज दिया जाता है।
बढ़ाया जा सकता है डीएस चौहान का कार्यभार
गौरतलब है कि मुकुल गोयल को हटाए जाने के बाद से वर्तमान में डीएस (देवेंद्र सिंह चौहान) चौहान प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल रहे हैं। वे साढ़े तीन महीने से कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर काम कर रहे हैं। खबरों की मानें तो 88 बैच के आईपीएस अधिकारी डीएस चौहान को ही स्थाई डीजीपी बनाया जाएगा। अगर डीएस चौहान स्थाई डीजीपी बनाए जाते हैं तो रिटायर होने पर चौहान का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।
Also read: अमरोहा: वर्दी में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर फेमस हुई महिला सिपाही, अब अफसरों ने किया लाइन हाजिर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )