मुकेश कुमार संवाददाता, गोरखपुर। नगर निगम के नागरिकों को सम्पत्ति कर की जानकारी देने और जीआईएस से सम्बन्धित उनकी आपत्तियों एवं जिज्ञासाओं के निस्तारण हेतु नगर निगम द्वारा लागाये जाने वाले शिविर की श्रंखला में आज शनिवार को नगर निगम के सभा कक्ष में जोन 01 एवं जोन 03, लाल डिग्गी स्थित जोनल कार्यालय जोन नं0-02, नेता जी सुबास चन्द्र बोस नगर स्थित जोनल कार्यालय जोन 04 एवं शाहपुर थाना स्थित जोनल कार्यालय जोन 05 में मेगा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का नगर निगम के कर दाताओं द्वारा अधिकाधिक संख्या में अपनी आपत्तियों का निस्तारण कराया गया।
Also Read स्व कृष्णानंद पांडेय की पुण्यतिथि पर बलिया जिले के ग्राम कडसर में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर
जोन 01, 02, 03, 04 व 05 में क्रमशः 36, 50, 57, 09 एवं 02 कुल 154 आपत्तियां प्राप्त हुई। जिनका मौके पर ही निस्तारण कराया गया। उदाहरण के लिए जोन 01 में भवन संख्या 5जी जंगल शिवपुर के भवन का वर्तमान वार्षिक मूल्यांकन 2520 था जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 11405 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 8820 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थे। इसी तरह भवन संख्या-11 एल दिव्यनगर का वार्षिक मूल्यांकन वर्तमान में 5040 था। जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 14969 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 17753 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थे। जोन 02 में भवन संख्या 156बी बसंतपुर खास का वर्तमान वार्षिक मूल्यांकन 1440 था, जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 8227 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 8227 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थी। इसी तरह भवन संख्या- 749 तुर्कमानपुर का वार्षिक मूल्यांकन वर्तमान में 720 था।
Also Read गोरखपुर: मनचाहा ट्रांसफर पाने के लिए महिला सिपाही ने ‘फर्जी नेता’ से करवाया DIG को फोन, होशियारी पड़ गई भारी
जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 2495 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 2534 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थे। जोन 03 में भवन संख्या 705 डी का वर्तमान वार्षिक मूल्यांकन 5068 था, जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 9000 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 7200 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थे। इसी तरह भवन संख्या – 260बी का वार्षिक मूल्यांकन वर्तमान में 834 था। जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 4050 निर्धारित किया गया था। निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थे। मूल्यांकन 3750 था, जी०आई०एस० सर्वे द्वारा इनके शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 3686 जोन 04 में भवन संख्या 179 बी का वर्तमान वार्षिक भवन का वार्षिक मूल्यांकन 9274 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 5530 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थे। इसी तरह भवन संख्या 60 का वार्षिक मूल्यांकन वर्तमान में 3744 था।
Also Read सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या,बदमाशों ने गोलियों से भूना
जी०आई०एस सर्वे द्वारा इनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 4838 निर्धारित किया गया था। शिविर में इनका वार्षिक मूल्यांकन 4837 निर्धारित किया गया जिस पर यह पुरी तरह से संतुष्ट थे। इस शिविर में मुख्यालय पर दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त, विनय कुमार राय मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, ओम प्रकाश यादव कर अधीक्षक जोन 03 एवं जोनल कार्यालय जोन 02 में नर्वदेश्वर पाण्डेय जोनल अधिकारी जोन 02, बी० के० लाल कर अधीक्षक जोन 02, जोन 04 में अविनाश प्रताप सिंह जोनल अधिकारी जोन 04, विपुल विक्रम राय कर अधीक्षक जोन 04, जोन 5 में संतोष कुमार मिश्रा जोनल अधिकारी जोन 05 एवं समस्त जोनों के राजस्व निरीक्षक, निरीक्षक श्रेणी-2, नायब मोहर्रिर, लिपिकगण की उपस्थिति में मेगा शिविर का आयोजन किया गया।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं