यूपी: बढ़ेंगी भगोड़े IPS की मुश्किलें, SP ने कोर्ट से मांगी संपत्ति कुर्क करने की इजाजत

यूपी के महोबा जिले में क्रशर कारोबारी की मौत के बाद से फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। दरअसल, अब निलंबित एसपी आइपीएस मणिलाल पाटीदार की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए एंटी करप्शन कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। यहां से अनुमति मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। भगोड़े आईपीएस पर पहले ही इनाम घोषित किया हुआ है।


प्रशासन ने मांगी अनुमति

जानकारी के मुताबिक, निलंबित आईपीएस पर कार्रवाई के मामले की विवेचना कर रहे एसपी क्राइम प्रयागराज आशुतोष मिश्रा ने फरार आइपीएस मणिलाल पाटीदार की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए एंटी करप्शन कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। इसकी जल्द ही सुनवाई होगी। पूरी संभावना है कि कोर्ट कुर्की का आदेश देगी और फिर पूर्व एसपी की संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। इसके पहले पुलिस धारा 82 के तहत उनके यहां नोटिस चस्पा कर चुकी है।


इसके साथ ही भगोड़े आईपीएस पर प्रयागराज प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है। पुलिस और एसटीएफ के साथ अब ईडी ने भी आरोपी आईपीएस के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पूर्व एसपी के खिलाफ क्रशर कारोबारी की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाना और भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मुकदमे को ईडी ने जांच का आधार बनाया है। फरार आईपीएस की तलाश में प्रयागराज के एसपी क्राइम के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।


इस मामले में हैं फरार

गौरतलब है कि महोबा के क्रशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी पर पहले जानलेवा हमला हुआ था। अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। क्रशर कारोबारी के परिवार के  लोगों ने महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। इसके बाद उन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।


Also Read: बुलंदशहर में आई कोतवाल की शामत, किया ऐसा काम कि निलंबित कर SSP बोले- समाज में पुलिस विभाग की छवि खराब कर रहा था इंस्पेक्टर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )