राखी सावंत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अक्सर कुछ न कुछ ऐसा करती रहती हैं, जिस वजह से मीडिया उनके बारे में जानना चाहता है वहीं पब्लिक उन्हें ट्रोल करने करने लगती है. हाल ही में पति रितेश से रिश्ता तोड़ने के बाद उन्हें अफसाना की शादी में देखा गया था. जिसमें राखी ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी. एक बार राखी फिर से सुर्खियों में हैं, इसकी वजह है उनके कपड़े. इस बार राखी के बोल्ड लुक की वजह से किसी ने उनकी तुलना अमेरिकी टीवी स्टार और मॉडल किम कर्दाशियन (Kim Kardashian) से कर रहे हैं तो कुछ उर्फी जावेद (Urfi Javed) से. हालांकि लोग उन्हें ट्रोल भी काफी ज्यादा कर रहे हैं.
बेहद ही बोल्ड अंदाज में दिखी राखी
जानकारी के मुताबिक, कॉन्ट्रवर्सी क्वीन राखी सावंत ने फ्यूशिया पिंक कलर की रफ्ल्ड ड्रेस में एक डांस वीडियो भी शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने सेम कलर का अंडरपैट भी कैरी किया था और अपने लुक को थाई हाई बूट्स और सन ग्लासेस के साथ कम्प्लीट किया था. इस ड्रेस के साथ उन्होंने गले में स्वरोस्की का नेकपीस भी पहना था. राखी सावंत को जब पैपराजी ने स्पॉट किया, इस दौरान राखी ने वन ऑफ शोल्डर ब्राइट पिंक कलर की ड्रेस पहनी थी. जो कि बेहद छोटी थी. राखी का यह अवतार देखकर एक्ट्रेस के फैन हैरान रह गए.
#RakhiSawant Spotted at PVR ICON to watch #GangubaiKathiawadi Movie in Andheri 😍🔥💕📷 @viralbhayani77 pic.twitter.com/ikz2AtBXFt
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 23, 2022
फैंस ने किया ट्रोल
उनका ये ड्रेसिंग सेंस लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया. कई ने वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस से ऐसे बोल्ड ड्रेस ना पहनने को कहा. कई ने उन्हें ट्रोल भी किया. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘उर्फी के बाद अब ये.’ एक ने लिखा- ‘इसको कोई जू में ले जाकर छोड़ दो. पता ही नहीं चलेगा कि राखी है या चिंपांजी.’
Also Read : आलिया भट्ट की नई फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी के खिलाफ केस दर्ज, जानें वजह