जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 4 जैश आतंकी, टेररिस्ट बने 2 SPO का भी सफाया

जम्‍मू और कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बीते 18 घंटो से जारी मुठभेड़ अब खत्‍म हो गई है. इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने 4 आतंकियों को सफलतापूर्वक मार गिराया है. इन 4 आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 SPO भी शामिल हैं, जो गुरुवार शाम सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे. ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे.


जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर किया है, इसमें दो SPO भी शामिल हैं. ये SPO गुरुवार को हथियार के साथ फरार हुए थे. करीब 18 घंटे के बाद ये ऑपरेशन खत्म हुआ, हालांकि अभी भी इलाके में इंटरनेट की सुविधा बंद की गई है साथ ही सुरक्षा को बढ़ाया गया है.


गुरुवार शाम को लस्सीपोरा के एक गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इसी दौरान आतंकियों ने गोली चला दी और मुठभेड़ शुरू हो गया. आतंकवादियों में से एक को गुरुवार को मार दिया गया था, वहीं 3 आतंकवादी सुबह फिर से एनकाउंटर शुरू होने के बाद मारे गए. पंजरन गांव के लस्सीपोरा इलाके में मुठभेड़ स्थल से शुक्रवार को हथियारों के बड़े जखीरे के साथ उनके शव बरामद किए गए. गुरुवार शाम को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस का SPO अपनी एक सर्विस राइफल के साथ फरार हो गया था. बाद में पता चला कि वह आतंकियों के साथ मिल गया है. ऐसे में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज हुआ और फिर सेना ने अपना काम शुरू कर दिया.



आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. पिछले साल भी सुरक्षाबलों ने 250 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था और इस बार भी अभी तक ये आंकड़ा 100 के पार जा चुका है. अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से टॉप 10 आतंकियों की हिटलिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें ढूंढकर मौत के घाट उतारना है. इस लिस्ट में रियाज़ नाइकू, ओसामा और अशरफ मौलवी जैसे आतंकी शामिल हैं.


Also Read: Video: ईद के दिन मस्जिद में पिस्तौल लहराते हुए लश्कर कमांडर ने लगाए भारत विरोधी नारे, मुंह ताकते रहे मौलाना और इमाम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )