गांधी परिवार पर 100 करोड़ के जमीन घोटाले का आरोप लगा है. आरोप है कि रायबरेली (Raebareily) में बच्चियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के नाम पर करीब 100 करोड़ कीमत की जमीन ली गई थी, दशकों बाद भी उसका कोई इस्तेमाल नहीं किया. अब उस जमीन को बेचने की तैयारी की जा रही है. ये आरोप कांग्रेस की ही विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) ने लगाए हैं. अदिति ने आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को पत्र लिख जांच की मांग की है.
अदिति सिंह ने अपने पत्र में लिखा, ‘1968 के दौरान रायबरेली में लड़कियों के लिए स्कूल बनाने के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया था. जिसका नाम कमला नेहरू एजुकेशनल ट्रस्ट है. लेकिन उस जमीन पर कभी स्कूल बना ही नहीं. धीरे-धीरे लोगों ने उस पर घर, दुकान बना लीं और बाद में कांग्रेस ने उस जमीन को फ्री होल्ड में परिवर्तित करा ली. सिंह ये जानकारी देते हुए EOW से जांच कराने की मांग की है.
अदिति सिंह का कहना है कि बच्चियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के नाम पर जमीन ली गई. दशकों बाद भी उसका कोई इस्तेमाल नहीं किया. और अब उस जमीन को बेचकर प्रॉफिट कमाना चाहते हैं. अदिति ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि जो लोग पीएम केयर फंड पर सवाल उठा रहे हैं, वो खुद बताए कि आपकी कोंस्टीटूएंसी में, आपकी नाक के नीचे इतना बड़ा घपला करने की कोशिश कर रहे हैं और आपने कभी इस ओर ध्यान देना भी जरूरी नहीं समझा.
करोड़ों की है जमीन
बता दें कि कमला नेहरू एजुकेशन सोसायटी के नाम से रायबरेली के सिविल लाइंस में करीब पांच बीघा जमीन है. यहां छात्राओं के लिए महिला महाविद्यालय खोलने के लिए जमीन सोसायटी को दी गई थी. इस भूखंड पर बड़ी संख्या में स्थानीय दुकानदार काबिज हैं. इसका एक वाद सिविल कोर्ट में विचाराधीन है. कुछ दिन पहले हाईकोर्ट का आदेश बताकर जमीन खाली कराने के प्रयास हुए थे, तभी अदिति दुकानदारों के पक्ष में आकर खड़ी हो गई थीं. अब उन्होंने साेसायटी की शिकायत शासन में कर दी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )