रायबरेली: तेज रफ्तार बस ने दारोगा को कुचला, मौके पर ही मौत, फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ वाहनों की कर रहे थे चेकिंग

उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) जनपद में पुलिस महकमे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात एक सड़क हादसे में दारोगा की मौत (Sub Inspector Death) हो गई है। बताया जा रहा है कि फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे दारोगा को बस ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, बस समेत चालक फरार हो गया।

हरचंदपुर कस्बे में कर रहे थे वाहनों की चेकिंग

उधर, टीम के चेकिंग के दौरान हुई घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बस चालक को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बछरावां थाने में तैनात दागोरा राकेश फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ हरचंदपुर कस्बे में देर रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

Also Read: चंदौली: थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, गोतस्कर को छोड़ने के लिए 1 लाख की डिमांड का मामला

इसी दौरान रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने दारोगा राकेश को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने घटना की जानकारी आला अफसरों को दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना कारित करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )