सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में लोगों को ईसाई बनाने की कोशिश, हिंदू देवी-देवताओं को शक्तिहीन बता रहे थे आरोपी

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण (Conversion) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी एटीएस द्वारा धर्म परिवर्तन गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद के रोजाना नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी 2 हफ्ते पहले ही रायबरेली (Raebareli) के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अधेड़ मोहम्मद गब्बर ने अपना नाम बौव्वा लोधी बताकर विधवा महिला सावित्री देवी से शादी कर ली थी, जिसे लेकर इलाके में काफी बवाल हुआ था। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब जिले की ही सलोन कोतवाली क्षेत्र में धर्मांतरण का मामला सामने आ गया। इस बार इलाके के उमरान गांव में हिंदू से ईसाई (Christian) बनाया जा रहा था। इसके लिए कुछ लोग इकट्ठा होकर संदिग्ध गतिविधियां कर रहे थे कि तभी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी।


मौके पर पहुंची पुलिस ने जांक कर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। मामला सलोन थाना क्षेत्र के पटेल नगर उमरन का है, जहां पर ऊंचाहार के रहने वाले शंकर लाल ने एक जगह पर एकत्रित कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। जब उन्होंने जानकारी की तो उन्हें हिंदू धर्म के बारे में भ्रमित करने जैसा कुछ शक हुआ।


Also Read: श्रीनगर की तरह UP में भी सिख लड़की को बनाया गया मुसलमान, योगी सरकार ने लव जिहादी को पहुंचाया जेल


शंकर लाल के मुताबिक, यहां 4 लोग जो अलग-अलग इलाकों से आए थे, वे हिंदू परिवारों को इकट्ठा करके यीशू मसीह में आस्था स्थापित करने के लिए लोगों को उकसाने और बरगलाने का काम कर रहे थे। यही नहीं, वहां धर्म प्रचारक की भूमिका में बाहर से आए ये लोग हिंदू देवी-देवताओं को शक्तिहीन बताते हुए यह भी समझा रहे थे कि अगर हिंदू देवी-देवताओं में शक्ति होती तो कोरोना महामारी न आती।


ऐसे में शंकरलाल और उसके साथी अखिलेश ने मामला धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का समझकर पुलिस को सूचित कर दिया। इस दौरान शंकरलाल ने मौके पर चल रही गतिविधियों का वीडियो भी बनाया। वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने धर्म प्रचारक की भूमिका निभा रहे शिव कुमार को हिरासत में लेकर वहां उपलब्ध प्रचार सामग्री जब्त कर ली।


Also Read: पीलीभीत: रज्जु हसन ने युवती का ब्रेनवॉश कर दिखाया दुबई ले जाने का सपना, फिर बना दिया मुसलमान, मां बोली- लव जिहाद गैंग चलाता है आरोपी


एसओ सलोन पंकज त्रिपाठी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर शिवकुमार को हिरासत में लिया गया है और मामला भी दर्ज किया जाएगा। वहीं, अभी तक प्रशासनिक महकमे के लोग जांच की बात कह रहे हैं, जबकि आरोपी शिवकुमार इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा रहा है कि वह निमन्त्रण पर आया था कोई प्रचारक नहीं है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )