सोशल मीडिया पर रागिनी एमएमएस रिटर्न एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के हॉट लुक ने मचाया धमाल

मुंबई : करिश्मा शर्मा जो आखिरी बार ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित होने वाली वेब सीरिज रागिनी एमएमएस 3 में नजर आईं थी. वो अब ऑल्ट बालाजी के वेब सीरिज हम में ईशा कपूर की भूमिका में कुशाल टंडन के ऑपोजिट नजर आ रही हैं. ये तीन बहनों की कहानी है. जो अपनी और दो बहनो के साथ मुंबई में अपनो सपनो को पूरा करने के लिए शिफ्ट हो जाती हैं.

 

Image result for ragini mms return karishma sharma

 

करिश्मा शर्मा को फेमस डेली शॉप ये है मोहब्बतें से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. लेकिन आजकल इनकी हॉट और बोल्ड फोटोशूट सुर्खियों में बनी हुई है. करिश्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट इसका प्रूफ है. करिश्मा नए अपनी बोल्डनेस से सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ा रखा है. करिश्मा उन एक्ट्रेस में से एक है जिनको हॉटनेस के लिए जाना जाता है. ये उन लड़कियों में से एक है जिन पर कोई भी स्टाइल जचता है. बेसक करिश्मा अभी बॉलीवुड से दूर है. लेकिन इनका सोशल मीडिया अकाउंट पर सबकी नजर है.

 

Image result for ragini mms return karishma sharma

 

Also Read : बॉलीवुड के डैशिंग हंक रणदीप हुड्डा के बर्थडे पर जानिए कुछ दिलचस्प बातें

 

करिश्मा शर्मा को फेमस डेली शॉप ये है मोहब्बतें से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. लेकिन आजकल इनकी हॉट और बोल्ड फोटोशूट सुर्खियों में बनी हुई है. करिश्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट इसका प्रूफ है. करिश्मा नए अपनी बोल्डनेस से सोशल मीडिया पर तापमान बढ़ा रखा है. करिश्मा उन एक्ट्रेस में से एक है जिनको हॉटनेस के लिए जाना जाता है. ये उन लड़कियों में से एक है जिन पर कोई भी स्टाइल जचता है. बेसक करिश्मा अभी बॉलीवुड से दूर है. लेकिन इनका सोशल मीडिया अकाउंट पर सबकी नजर है.

 

Image result for karishma sharma

 

करिश्मा शर्मा ने अपने करियर की शूरूआत जी टीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता से की थी. इस सीरियल में करिश्मा पिया अर्जुन किरलोसकर की भूमिका में आई थीं. उसके बाद प्यार तुने क्या किया में सुहाना की भूमिका में दिखी, जोकि जिंग पर प्रारित होता है. उसके बाद करिश्मा ये है मोहब्ब्ते में रैना की भूमिका में नजर आईं. करिश्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर कर तहलका मचा रखा है. करिश्मा की बॉडी बहुत ही अमेजिंग है. ज्यादातर तस्वीरों में करिश्मा अपने कर्वस फ्लांट करती हुई नजर आती हैं.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )