तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए पाकिस्तान जाने पर मचे विवाद पर कहा कि जब मैंने पहली बार पाकिस्तान जाकर करतारपुर कॉरिडोर का वादा करने की बात की थी तो लोगों ने मेरी आलोचना की थी, मेरा मजाक उड़ाया था। सिद्धू ने कहा कि अब वही लोग थूककर चाट रहे हैं और यू टर्न मार रहे हैं।
सिद्दू ने बताया केंदीय पार्टी नेतृत्व
इस दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस के कम से कम 20 नेताओं ने मुझसे पाकिस्तान जाने के लिए कहा था। सिद्धू ने यह भी कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे जाने के लिए कहा था। ऐसे में साफ है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान जाने के लिए राहुल गांधी ने परमिशन दी थी।
एएनआई से बातचीत के दौरान सिद्धू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री मेरे पिता की तरह हैं, इसलिए मैंने उनसे पहले ही कह दिया था कि मैं पाकिस्तान जाऊंगा क्योंकि मैं वहां जाने का वादा करके आया हूं। इस दौरान सिद्धू ने नया नारा भी दिया है। सिद्धू ने कहा कि हम राहुल गांधी के सिपाही हैं, मेरा नारा है कि बुर दिने जाने वाले हैं और राहुल गांधी आने वाले हैं, लाल किला पर झंडा फहराने वाले हैं, कोई रोक सके तो रोको।
Navjot Sidhu on Punjab CM saying he asked Sidhu to not go to Pakistan: Ok, but atleast 20 Congress leaders asked me to go, Central leadership asked me to go. Punjab CM is like my father, I told him that I had already promised them(Pakistan) that I will go pic.twitter.com/zx2oUf8UII
— ANI (@ANI) November 30, 2018
दूसरी बार बाजवा को सिद्धू ने लगाया था गले
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू गए थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर की बात की थी। अब दोनों देशों ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर राजी हो गए। करतारपुर कॉरिडोर शुरू करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान गए सिद्धू ने इमरान खान और वहां की सरकार की काफी तारीफ की थी।
Also Read: एक बार फिर ‘कंफ्यूज’ हुए राहुल, पहले से लागू ‘आयुष्मान योजना’ को अमल में लाने की कर बैठे घोषणा
इस दौरान सिद्धू पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा से गले मिलते हुए भी दिखे थे। वहीं, बुधवार (28 नवंबर) को पाकिस्तान में करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सिद्धू ने दूसरी बार पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा को गले लगाया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )