राहुल गांधी (Rahul Gandhi) विपक्षियों पर हमला बोलने के दौरान अक्सर कोई न कोई चूक कर देते हैं जिसे लेकर मजाक का विषय बन जाते हैं, हाल ही में कांग्रेस सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते वक्त एक बड़ी गलती कर दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली उड़ाई जा रही है. राहुल गांधी ने भारत-चीन विवाद पर पीएम मोदी पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की इस दौरान उन्होंने Surender की स्पेलिंग गलत लिख दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की जगह Surender शब्द का इस्तेमाल किया है. PM मोदी की एक फोटो ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है ‘नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं.’ लेकिन इस ट्वीट में उन्होंने Surrender की स्पेलिंग Surender लिखी है. जिसे लेकर अब वह हर तरफ से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. यूजर्स उनके ट्वीट को देखने के बाद उनके अंग्रेजी ज्ञान पर तंज कस रहे हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )