बॉलीवुड: शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर चल रहे पोर्नोग्राफी के केस में कई नए-नए खुलासे होते नजर आ रहे हैं. पोर्नोग्राफी के इस मामले में मुंबई पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है साथ ही उनका भंडाफोड़ किया है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में पता किया है कि पोर्न ऐप हॉट शॉट्स से राज कुंद्रा के बैंक खाते में नियमित रूप से 9.65 लाख रुपये का भुगतान हो रहा है. हॉट शॉट खुद को सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्में और वेब श्रृंखला के रूप में जानी जाती है. ऐप पर वीडियो कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को कोई एक प्लान के साथ सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है.
आपको बता दें कि, मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा के साथ-साथ इस साल फ़रवरी में कई उभरते हुए अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों के सेक्स वीडियो शूट करने के लिए मजबूर करने के लिए करीब नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. यह फिल्में पेड वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन पर स्ट्रीम किया है. वहीं कई सोप ओपेरा में काम कर चुकीं गहना वशिष्ठ को इस रैकेट का प्रमुख खिलाड़ी बताया जा रहा है. वीडियो कथित तौर पर ब्रिटेन में मोबाइल ऐप जैसे हॉट शॉट्स, न्यूफ्लिक्स और हॉटहिट पर अपलोड किए गए थे.
इस मामले में गिरफ्तार हुए लोगों में रोवा खान उर्फ यास्मीन के साथ और भी कई लोग शामिल हैं. रोवा खान उर्फ यास्मीन इस मामले में बतौर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर शामिल थे. पुलिस ने खान के पति दीपांकर खासनवीस उर्फ श्याम बनर्जी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि वे उस कंपनी का हिस्सा हैं, जिसने उस एप्लिकेशन को चलाया, जिस पर अश्लील और पोर्न कंटेंट प्रसारित किए गए थे. यास्मीन और खसनवीस दोनों ही हॉट हिट डिजिटल से जुड़े हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज कुंद्रा के मोबाइल रिकॉर्ड के अनुसार यह पता चलता है कि, हॉट हिट से नियमित भुगतान होता है. फरवरी में पुलिस द्वारा पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ करने से ठीक पहले कुंद्रा को हॉट हिट से 3 फरवरी को 2.7 लाख रुपये मिले थे. इसी तरह उन्हें 23 जनवरी को 95,000 रुपये, 20 जनवरी को एक लाख रुपये, 13 जनवरी को दो लाख रुपये और 10 जनवरी को तीन लाख रुपये मिले थे.
Also Read: Porn फिल्में बनाने के आरोप में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )