लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गर्म है। चुनाव की वजह से कई सियासी समीकरण बनने के साथ ही टूट भी रहे हैं। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के चीफ और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) की बेंगलुरू में मुलाकात हुई है। यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली। इस मुलाकात को यूपी में बीजेपी से क्षत्रिय वोटर्स की नाराजगी को लेकर भी देखा जा रहा है।
कई राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा
वहीं, इस मुलाकात के बाद राजा भैया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गृह मंत्री से कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई है। प्रदेश की सियासत को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से बातचीत की गई है। दरअसल, पिछले सप्ताह अमित शाह लखनऊ आए थे, तभी इस मुलाकात की पटकथा लिखी गई।
हालांकि, उस वक्त राजा भैया लखनऊ से बाहर थे। ऐसे में दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई। यूपी बीजेपी के एक नेता ने इस मुलाकात की पहल की। इसके बाद शनिवार की शाम दोनों नेताओं की बेंगलुरु में मुलाकात हुई। बता दें कि राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की मदद की थी।
उन्होंने अपना और अपने एक सहयोगी विधायक का वोट बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ को दिया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि कौशांबी और प्रतापगढ़ सीट पर बीजेपी और राजा भैया के बीच समझौता होगा। हालांकि, बीजेपी ने इन दोनों सीटों पर अपने पुराने प्रत्याशियों उतार दिया। इसके बाद कहा जाने लगा कि राजा भैया और बीजेपी नेतृत्व के बीच तल्खियां बढ़ गई हैं। हालांकि, राजा भैया ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )