उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कद्दावर नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने एक और लग्जरी कार अपने कलेक्शन में शामिल कर ली है। इस बार उन्होंने 16 अक्टूबर को Lexus LM350h का 4-सीटर अल्ट्रा लग्जरी वेरिएंट खरीदा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.69 करोड़ है। यह गाड़ी अपने वीआईपी फीचर्स और शानदार इंटीरियर्स के लिए जानी जाती है। बता दें, राजा भैया लग्जरी गाड़ियों के शौकीन माने जाते हैं और उनके पास पहले से ही करोड़ों की कीमत की कारें मौजूद हैं।
लग्जरी और फीचर्स का बेजोड़ मेल
Lexus LM350h अपने क्लास के लिहाज से एक बेहतरीन कार मानी जाती है। इसमें E20-अनुरूप इंजन, 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले, रियर में 48 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 23 स्पीकर वाला प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, फोल्डेबल टेबल, वैनिटी मिरर, और मिनी फ्रिज जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा पावर स्लाइडिंग डोर, ऑटो-डिमिंग ORVM और बैठने के लिए काले या सफेद सीट कलर ऑप्शन भी उपलब्ध हैं, जो इसे वीआईपी लोगों के लिए परफेक्ट चॉइस बनाते हैं।
पहले भी खरीदी हैं लग्जरी गाड़ियां
राजा भैया का लग्जरी कारों से लगाव नया नहीं है। 2023 में उन्होंने रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी थी और 2020 में वह उत्तर प्रदेश के पहले व्यक्ति बने जिन्होंने करीब ₹3 करोड़ की कीमत वाली रेंज रोवर डिफेंडर खरीदी थी। डिफेंडर में P300, 2 लीटर टर्बोचार्ज इंजन मौजूद है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में आता है। इसकी खासियत यह है कि यह एक ऑल-टेरेन व्हीकल है जिसे किसी भी सड़क या ट्रेल पर आसानी से चलाया जा सकता है।
राजा भैया के काफिले में शामिल गाड़ियां
राजा भैया के काफिले में शामिल गाड़ियों की बात करें तो टोयोटा लैंड क्रूजर, लैंड रोवर डिफेंडर, मर्सिडीज, जीप रैंगलर, दो फॉर्च्यूनर, और अन्य कई गाड़ियां मौजूद हैं जिनकी कीमत ₹35 लाख से ₹2.5 करोड़ तक है। इतना ही नहीं, उनके पास बुलेट और जावा जैसी क्लासिक बाइक्स भी हैं। कई मौकों पर राजा भैया को खुद अपनी गाड़ियों को ड्राइव करते हुए भी देखा गया है।
‘0001’ नंबर का है शौक, नंबर से होती है पहचान
राजा भैया को लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ स्पेशल नंबर प्लेट का भी शौक है। उनके ज्यादातर वाहनों के नंबर 0001 होते हैं। यही नहीं, उनकी बाइक्स पर भी यही नंबर देखा जाता है। प्रतापगढ़ में लोग अक्सर गाड़ी का नंबर देखकर ही पहचान जाते हैं कि यह गाड़ी राजा भैया की है। उनके चुनावी हलफनामे में भी यह बात सामने आ चुकी है कि वह अपने वाहनों के लिए खास नंबरों का चुनाव करते हैं।


















































