राम चरण और NTR की फिल्म RRR का ‘Dosti’ सॉन्ग रिलीज़, राजामौली ने शेयर किया पोस्ट

बॉलीवुड: साउथ इंडस्ट्री के जबरदस्त सुपरस्टार एक्टर राम चरण और जूनियर NTR की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘RRR’ का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. वहीँ इस फिल्म का नया म्यूजिक वीडियो ‘Dosti’ आज फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म के गाने को फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. यह इस फिल्म का पहला म्यूजिक वीडियो है. इसे पांच सिंगर्स ने गाया है. अनिरुद्ध रविचंद्रन, विजय येसुदास, अमित त्रिवेदी, हेमाचंद्रा और याजिन निजार ने अपनी आवाज दी है. गाने को पांच भाषा तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है.


फ़िल्म के इस म्यूजिक वीडियो में आप देख सकते हैं कि गाने में राम चरण और NTR ने लास्ट में एंट्री की. गाने में दोनों की केवल अपीयरेंस नजर आ रही है. फ्रेंडशिप डे के मौके पर रिलीज ‘RRR’ में दोनों एक्टर की दोस्ती की मिशाल दर्शाई गई है. इसके वीडियो को एस एस राजामौली ने शेयर करने के साथ ही ट्विटर पर लिखा, ‘फ्रेंडशिप डे गवाह है. दो शक्तिशाली रामराजू और भीम एक साथ आ रहे हैं.’ पोस्ट में डायरेक्टर ने यूट्यूब लिंक भी शेयर किया है. गाने के लिरिक्स रिया मुखर्जी ने लिखे है और एम एम क्रीम द्वारा कंपोज किया गया है.


rajamouli ss on Twitter: “This Friendship day, witness the coming together of 2 powerful opposing forces – Ramaraju🔥& Bheem 🌊 #Dosti Music Video: https://t.co/uK5ltoe7Fq @MMKeeravaani @itsvedhem @anirudhofficial @ItsAmitTrivedi @IAMVIJAYYESUDAS #YazinNizar @TSeries @LahariMusic #RRRMovie #Natpu #Priyam” / Twitter

फिल्म की कहानी-
वहीँ बात करें फिल्म ‘RRR’ की कहानी की तो यह एक मल्टीस्टारर, ड्रामा फिल्म है जो दो स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भी और अल्लूरी सीतारामराजू पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है. इसमें एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि राजामौली की मल्टीस्टारर फिल्म ‘RRR’ भारत की बड़ी फिल्मों में से एक है. वहीं, फिल्म का बजट 450 करोड़ के आस-पास का बताया जा रहा है. फिल्म को हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में रिलीज की जाएगी.


Also Read: ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू पर बनेगी फ़िल्म


Also Read: Porn रैकेट का खुलासा होने के तुरंत बाद Raj Kundra ने बदल लिया था अपना मोबाइल, जांच में सामने आई बात


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )