हैदराबाद: केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने #MeToo अभियान का सहारा लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा जो भी कांग्रेस के साथ गया, उसको मिटने से दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा पाई. बाद में कहीं ऐसे हालात ना हो जाएं कि सारी विपक्षी पार्टियां गठबंधन कर ले और जब कांग्रेस से धोखा खाएं तो मी टू कैंपेन चलाने के लिए मजबूर हो जाएं.
Also Read: सबरीमाला विवाद पर बोले अमित शाह, अयप्पा भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है बीजेपी
दरअसल, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैदराबाद में यूथ विंग द्वारा शनिवार से शुरू की गई अटल युवा महा अधिवेशन के उद्धघाटन समारोह में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा आज सारी राजनैतिक पार्टियाँ भाजपा से डरी हुई हैं. सारे लोग मिलकर भाजपा को रोकना चाहते हैं. इनके पास देश हित से जुड़ा कोई एजेंडा नहीं है, इनके पास केवल एक ही एजेंडा हैं ‘मोदी-रोको’..
#WATCH: Home Minister Rajnath Singh says, "baad mein kahin aise haalat na ho jaayein, saari vipakshi partiyan aapas me gathbandhan kar lein aur fir bad mein jab Congress se wo dhoka kha jaayein, to me #MeToo campaign chalane ke liye majboor ho jaayein" pic.twitter.com/F3X86HfrlR
— ANI (@ANI) October 27, 2018
बता दें, भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोपों से हुई. जिसके बाद यह पूरे देश में बढ़ता गया. फिल्म, मीडिया, खेल यानि कि हर क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर आवाज उठाई. यहां तक मोदी सरकार में मंत्री रहे एमजे अकबर को भी #MeToo के तहत लगे आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )