सबरीमाला विवाद पर बोले अमित शाह, अयप्पा भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है बीजेपी

केरल: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सबरीमाला विवाद पर बड़ा बयान दिया है. अमित शाह ने कहा अयप्पा भक्तों के साथ बीजेपी चट्टान की तरह खड़ी है. बता दें सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह पहली बार है जब बीजेपी की तरफ से खुलकर श्रद्धालुओं को अपना समर्थन दिया गया है.

 

Also Read: यूपी: योगी के ये मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा, तोड़ सकते हैं बीजेपी से नाता

 

अमित शाह दरअसल केरल के कन्नौर जिले में बीजेपी के नए दफ्तर का उद्धघाटन करने पहुंचे थे. यहां शाह ने सबरीमाला विवाद को लेकर केरल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केरल की लेफ्ट सरकार सबरीमाला के श्रद्धालुओं का दमन कर रही है.

 

 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट को ऐसा फैसला ही नहीं देना चाहिए, जिसे लागू ना किया जा सके. कार्यक्रम में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘आज केरल में धार्मिक विश्वास और राज्य सरकार की क्रूरता के बीच संघर्ष चल रहा है. सरकार ने 2000 से ज्यादा श्रद्धालुओं, और बीजेपी, आरएसएस के कार्यकर्ताओं को जेल में ठूंस दिया है. बीजेपी भगवान अयप्पा के भक्तों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है, लेफ्ट सरकार सचेत रहे.

 

Also Read: देश विभाजन के लिए पाक नहीं बल्कि भारत जिम्मेदार, निर्दोष मुसलमानों को बनाया गया मुल्जिम: हामिद अंसारी

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )